Gorakhpur News: पहले वोट करेंगे फिर बर्थडे-एनिवर्सरी मनाएंगे
गोरखपुर (ब्यूरो)। जहां फस्र्ट वोट के लिए यूथ्स के लिए स्पेशल होने वाला है। वहीं गोरखपुर में कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिनका 1 जून को बर्थडे और एनिवर्सरी है। इनके लिए ये इलेक्शन विशेष महत्व रखेगा।सुबह ही डाल लेंगे वोटसिविल लाइंस के विवेक ने बताया कि उनका 1 जून को बर्थडे है। वो बर्थडे में सुबह से शाम तक घूमने के लिए जाते हैं, लेकिन, इस बार वो सुबह सबसे पहले वोट देंगे फिर उसके बाद ही बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे।होगा डबल सेलिब्रेशननकहा में रहने वाली लकी ने बताया कि इस बार उनका फस्र्ट वोट भी होगा। साथ ही उनका बर्थडे भी है, इसलिए ये दिन उनके लिए खास रहेगा। वो सबसे पहले वोट तो डालेंगी। साथ ही में वो इसको डबल तरीके से सेलिब्रेट करेंगी। फस्र्ट वोट और बर्थडे दोनों को वो खास तरीके से प्लान करके सेलिब्रेट करेंगी।
इलेक्शन की वजह से बदल गई प्लानिंगसुनीता गुप्ता ने बताया कि वो हर बार अपने वेडिंग एनिवर्सरी पर शहर से बाहर घूमने जाते हैं, लेकिन इस बार इलेक्शन होने के वजह से वो बाहर नहीं जाकर घर पर ही रहेंगे और सबसे पहले वोट देंगे।
मेरा ये पहला वोट है और बर्थडे भी है, जिसकी वजह से ये दिन मेरे लिए और खास हो गया है। सबसे पहले मैं वोट दूंगी और फिर बर्थडे केक काटूंगी। इसी वजह से मेरे अंदर डबल एक्साइटमेंट है।साक्षीमैं और मेरे हसबैंड हमेशा एनिवर्सरी को बाहर ही सेलिब्रेट करेंगे, लेकिन इस बार सबसे पहले हम दोनों साथ में वोट देंगे फिर कुछ प्लान करेंगे। इस बार उम्मीद है कि वोटिंग परसंटेज में बढ़ोत्तरी होगी।सुनीता गुप्ता, चंद्रभूषण गुप्ता1 जून को लोकतंत्र का पर्व है। साथ ही हमारा वेडिंग एनिवर्सरी भी। हम हर बार अपने बर्थडे को खास बनाने के लिए कुछ न$ा कुछ प्लान करते ही हैं। लेकिन पहले हम वोट देने जाएंगे फिर शाम को सेलिब्रेशन की तैयारी करेंगे।राधा मिश्रा, सत्यप्रकाश मिश्रामैं बर्थडे को हर बार खास बनाता हूं लेकिन इस बार वैसे भी मेरा बर्थडे बहुत खास रहेगा क्योंकि इस बार मैं अपना पहला वोट देने जा रहा हूं, मैं सुबह ही वोट देने जाउंगा फिर शाम को सेलीब्रेट करूंगा।प्रखर