Gorakhpur News : थोक दवा व्यापारी ने 55 लाख की दवा का नहीं किया भुगतान, केस दर्ज
गोरखपुर (ब्यूरो)।जानकारी के अनुसार पुिलस को दी गई तहरीर में पुर्दिलपुर के गोकुल पुरी कालोनी निवासी अनूप खेतान ने बताया कि वह भलोटिया मार्केंट में दवा की थोक दुकान चलाते हैं। उनकी दुकान से लखनऊ के अमीनाबाद स्थित इशा फार्मा एंड सर्जिकल फर्म के प्रोपराइटर सोमिल कुमार पिछले तीन वर्ष दवा ले जा रहे हैं.वह अबतक 55 लाख 30 हजार 190 रूपये की दवा ले जा चुके हैं और भुगतान नहीं किए। एडीजी से की शिकायत
9 फरवरी 2022 को एडीजी से पहली बार शिकायत के बाद तत्कालीन सीओ कैंट ने जांच की तो आरोपी व्यापारी ने सुलह किया और 10 मार्च 2022 तक रकम देने की बात कही थी, लेकिन उसके बाद भी उसने पैसे नहीं चुकाए। जिसके बाद व्यापारी ने करीब 10 बार शिकायत किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। थक कर उसने एक बार फिर एडीजी से शिकायत की। जिसके बाद कैंट पुलिस ने लखनऊ के दवा विक्रेता सोमिल कुमार और उसके दो अज्ञात कर्मचारियों पर मंगलवार की रात केस दर्ज कर लिया।