Gorakhpur News : वायरल फीवर के साथ डायरिया देने लगा पेन
गोरखपुर (ब्यूरो)।जिला अस्पताल में आम दिनों में 1200 से 1300 की ओपीडी की जाती है। इसमें हर डिपार्टमेंट की ओपीडी शामिल हैं। जैसे-जैसे मौसम में नरमी आ रही है, मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। अस्पताल में मंगलवार को 1500 से अधिक मरीजों ने ओपीडी में पर्चा कटवाया। इसके बाद डॉक्टर को दिखाकर सलाह और दवा ले रहे हैं। सबसे ज्यादे बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं पीडि़त हैं। इनमें उल्टी-दस्त, वायरल फीवर, सर्दी जुकाम आदि बढ़ गया है। वरिष्ठ फिजिशियन डॉ। बीके सुमन का कहना है कि ठंड बढ़ रही है। ऐसे में बच्चों, बुजुर्गो का बचाव जरूरी है। गर्म कपड़े पहनाएं और उन्हें गुनगुना पानी पीने को दें। जहां तक हो सके गर्म खाना ही खाएं। बाहर की चीजों को कत्तई ना खिलाएं। कहा कि बच्चों को दिक्कत होने पर तत्काल डॉक्टर्स से परामर्श लें। अस्पताल के वार्ड फुल
अस्पताल में मरीजों की संख्या बढऩे की वजह से वार्ड भी फुल हो गए हैं। इसमें सबसे ज्यादा वायर फीवर, उल्टी-दस्त और सर्दी जुकाम के मरीज शामिल हैं। ओपीडी में इलाज कराने आए रुस्तमपुर के रविंद्र सिंह का कहना है कि कई दिनों से पेट दर्द की प्रॉब्लम थी और शरीर भी गर्म था। डॉक्टर ने दवा लिखी है और जांच कराने को कहा है। इसी तरह सरिता, आरती भी बुखार से पीडि़त होना बताया। बदले मौसम में बुजुर्गो व बच्चों को बचाव करने की जरूरत है। खासतौर पर जो लोग पुरानी बीमारियों से पीडि़त हैं, उन्हें बिना वजह ठंड में बाहर निकलने से बचना चाहिए। सर्दी के मौसम में खांसी, जुकाम और जोड़ों के दर्द की प्रॉब्लम शुरू हो जाती है। ओपीडी में लोग इलाज करा रहे हैं और दवा भी दी जा रही है। जरूरत पडऩे पर भर्ती भी किया जा रहा है। - डॉ। राजेंद्र ठाकुर, एसआईसी, जिला अस्पताल