Gorakhpur News: वैशाली की पहचान टूटी सड़क और गंदी नालियां
गोरखपुर (ब्यूरो)। इससे हादसे की आशंका भी बनी हुई है। कई बार कॉलोनियों के लोगों ने जीडीए के अफसरों से शिकायत की लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। हम बात कर रहे हैं कि तारामंडल के दिग्विजयनाथ पार्क के पास बैशाली कालोनी की। रविवार को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम ने रियलिटी चेक किया। देखने को मिला कि सड़क बुरी तरह से टूट चुकी है। साफ सफाई न होने से नालियां चोक हो चुकी हैं। सड़क की गिट्टियां उखड़ी, बने गड्ढे
कॉलोनी के निवासियों का कहना है कि कॉलोनी तो पॉश एरिया में है लेकिन सड़क ग्रामीण इलाकों से भी बदतर है। सड़क बिल्कुल जर्जर हो चुकी है और किनारे पर लगी रोड लाइट टूटी है। बल्ब गायब है। आए दिन कोई न कोई गिरकर घायल हो रहा है। सड़क के बीच में खुली पड़ी है नालियों पे रखे स्लैब गायब हैं। जिसकी वजह से रात में आने वाले लोगों को गिरने का डर लगा रहता है।नालियां गंदगी से पटीं
कॉलोनी के निवासियों का कहना है कि नालियों की सफाई कभी नहीं होती है। नाली गंदगी से भरी पड़ी रहती जिसके कारण मच्छरों की संख्या बढ़ती जा रही है। नाली की दुर्गंध से घर में रहना मुश्किल हो गया है। हमेशा गंदगी से इंफेक्शन का डर रहता है। बारिश में तो और भी बुरा हाल हो जाता है। टूटी सड़कें नाली के पानी से भर जाती है और आना जाना मुश्किल हो जाता है। पार्क में है करंट लगने का खतरा कॉलोनी के पार्क में लगे ट्रांसफार्मर की फेंसिंग टूट चुकी है। ट्रांसफार्मर चारों तरफ से पूरी तरह से ओपन है। ट्रांसफार्मर में फेंसिंग ना होने की वजह से कई जानवरों की करंट लगने से मौत हो चुकी है। लोग अपने बच्चों को खुले ट्रांसफार्मर होने की वजह से पार्क में खेलने नहीं जाने देते।सड़क इतनी खराब है कि गाड़ी चलाने की बात तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है, सफाई कर्मी कभी नहीं आते हैं- संतोष सिंह, कॉलोनी निवासी खराब रोड कि शिकायत के लिए कई बार कंप्लेन दिया गया है, लेकिन आज तक समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया। रोड पे आने जाने से सबसे ज्यादा तकलीफ बारिश के मौसम में होती है जब गड्ढों में पानी भर जाता है।-सुभाष सिंह, कॉलोनी निवासी
पार्क में खुला हुआ ट्रांसफार्मर से बहुत डर लगता है। फेंसिंग न होने की वजह से डर रहता है। कहीं कोई बच्चा उसे नादानी में टच न करे। अथॉरिटी से रिक्वेस्ट है ट्रांसफार्मर की फेंसिंग जल्दी करवाए।-प्रिया मिश्रा, कॉलोनी निवासी गंदगी और बदबू से बुरा हाल है। नाली भरी होने से पूरे घर में बदबू आती है। सड़क का तो हाल इतना खऱाब है की ढंग से अगर ना चला जाये तो पैर टूट जाएगा।-गुडिय़ा सिंह, कॉलोनी निवासी