Gorakhpur News: यूपी बोर्ड: 2562 स्टूडेंट ने छोड़ दिया एग्जाम
गोरखपुर (ब्यूरो)। सभी केंद्रों का निरीक्षण कर सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, जनपदीय तथा मंडलीय सचल दल ने परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।अंग्रेजी और संगीत गायन का था पेपरराजकीय जुबिली इंटर कॉलेज स्थित जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम प्रभारी किरन कुमार आरेतो के अनुसार प्रथम पाली में इंटरमीडिएट संगीत गायन एवं संगीत वादन की परीक्षा जनपद के सात परीक्षा केंद्रों पर हुई। जिसमें कुल पंजीकृत 63 परीक्षार्थियों में से 61 उपस्थित तथा दो अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार द्वितीय पाली इंटरमीडिएट अंग्रेजी विषय की परीक्षा में जिले में कुल पंजीकृत 59231 परीक्षार्थियों में से 56671 उपस्थित तथा 2560 अनुपस्थित रहे। डीआइओएस डा.अमरकांत सिंह ने बताया कि दोनों पालियों की परीक्षाएं शुचितापूर्ण सीसी कैमरों की निगरानी में संपन्न हुई। परीक्षा को शांतिपूर्ण संचालित कराने में केंद्र व्यवस्थापक एवं वाह्य केंद्र व्यवस्थापकों तथा स्टैटिक मजिस्ट्रेट महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।