Gorakhpur News : जेसीबी से खुदाई में अंडरग्राउंड केबल क्षतिग्रस्त, सप्लाई ठप
गोरखपुर (ब्यूरो)।इसकी वजह से बिजली घर से जुड़े 8 हजार घरों की बिजली ठप हो गई। सुबह बिजली कटने से घरों में काम-काज प्रभावित हो गया। पानी व रोशनी को लेकर अलग-अलग मोहल्लों में हाहाकार मचा रहा। दोपहर बाद बिजली निगम की टीम ने केबल दुरुस्त कर दो बजे प्रभावित मोहल्लों में सप्लाई बहाल की। इसके बाद लोगों को राहत मिल सकी।कराया जा रहा है सीवर का काम
बिजली कर्मचारियों के मुताबिक मानसरोवर कॉलोनी में जल निगम की तरफ से सीवर लाइन का काम कराया जा रहा है। ठेकेदार ने शनिवार की सुबह जेसीबी से सड़क की खुदाई शुरु करा दी। इस दौरान दुर्गाबाड़ी बिजली घर की अंडर ग्राउंड केबल कई जगह पर क्षतिग्रस्त हो गई। तेज आवाज होने पर जेसीबी चालक मौके से गाड़ी लेकर कहीं चला गया। उधर बिजली ठप होने पर कंज्यूमर्स ने फोन करना शुरु कर दिया। पेट्रोलिंग करने पर केबल क्षतिग्रस्त मिली। अभियंताओं को सूचना देकर क्षतिग्रस्त केबल को दुरुस्त करने का काम शुरु हुआ। केबल ज्वाइटिंग कीट नहीं मिलने से दोपहर तक काम नहीं हो सका। दोपहर बाद किसी तरह केबल को दुरुस्त कर सप्लाई बहाल की गई। उसके बाद लोगों को राहत मिली।
जल निगम के ठेकेदार की लापरवाही से अंडरग्राउंड केबल कटने से दुर्गाबाड़ी बिजली घर की सप्लाई प्रभावित हो गई थी। सूचना मिलने के बाद केबल दुरुस्त कराकर छह घंटे में सप्लाई बहाल करा दी।ई। विवेक सिंह, एसडीओ, बक्शीपुर