यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती में दूसरे चरण की परीक्षा शुक्रवार व शनिवार 30 व 31 अगस्त को होगी. पुलिस विभाग ने सुरक्षा को लेकर पुख्ता तैयारी की है. चिन्हित संदिग्ध पर क्राइम ब्रांच के साथ ही एसटीएफ की नजर है. 55 सेंटर्स पर दो पाली में होने वाली परीक्षा में 49152 कैंडिडेंट शामिल होंगे.

दो घंटा पहले पहुंचे


एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि कैंडिडेंट्स को निर्धारित समय से दो घंटा पहले ही सेंटर पर बुलाया गया है। जिनके प्रवेश पत्र पर ई-केवाइसी लिखा है उन्हें ढाई घंटा पहले पहुंचना होगा। फोटो युक्त पहचान पत्र, प्रवेश पत्र व सामान्य कलम के अलावा परीक्षा सेंटर के भीतर कोई अन्य वस्तु नहीं ले जाने दिया जाएगा। शुक्रवार को दो पाली में परीक्षा होगी। एक पाली में करीब 24576 कैंडिडेंट शामिल होंगे। निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से परीक्षा कराने के लिए सभी सेंटर्स पर सीसी कैमरे लगवाने के साथ ही केंद्र व पुलिस लाइन में कंट्रोल रूम बनाकर निगरानी की जा रही है।

फ्री रुकने का इंतजाम


सिपाही भर्ती परीक्षा देने आए कैंडिडेंट्स की सुविधा के लिए शहर के 20 मैरिज हाउस में फ्री ठहरने का इंतजाम किया गया है। गुरुवार को मैरिज हाउस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एसपी सिटी को परीक्षा सेंटर के पास स्थित मैरिज हाउस की सूची सौंपी। इसमें हैप्पी मैरिज हाउस नसीराबाद, श्रीराम वाटिका हांसूपुर, प्रगति लान बरगदवां, भव्या मैरिज हाउस आजाद चौक, तिलक मैरिज हाउस हुमायूंपुर दक्षिणी, वर-वधू मैरिज हाउस राप्तीनगर, आइडिएल मैरिज हाउस उंचवा, पुष्पांजलि मैरिज हाउस रुस्तमपुर, मेंहदी पैलेस राप्तीनगर, शकुंतला मैरिज हाउस इंद्रिरा नगर, संस्कार मैरिज हाउस मुफ्तीपुर, मंगलमूर्ति लान रानीडीहा, लवकुश वाटिका फातिमा रोड, इम्पिरियल गार्डन राजेंद्रनगर, पैराडाइज लान राजेंद्रनगर, केसर लान तरंग क्राङ्क्षसग, हेरीटेज सरैया, पैराडाइज पैलेस रामजानकी नगर, गोल्डेन लान एल्युमिनियम फैक्ट्री, राधा वाटिका दिव्य नगर, क्लाउड इन फातिमा रोड का नाम शामिल है।

Posted By: Inextlive