वर्तमान विश्व में तकनीकी दक्षता राष्ट्र की सशक्त होने का परिचायक है. यह विचार मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के वीसी प्रो. जय प्रकाश पांडेय ने यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित टेक फेस्ट 'इनोविजन 2023' के उद्घाटन सत्र के दौरान दिया.


गोरखपुर (ब्यूरो)।इसके साथ ही उन्होंने विस्तार से संपूर्ण विश्व में प्रारंभ तकनीकी प्रगति को वैश्विक स्तर पर ले जाने वाले सूत्रों पर प्रकाश डाला। 'इनोविजन 2023' के दो दिवसीय कार्यक्रम में आई एक्सपो आई क्लूमिनेट, आई क्विज और डॉटिंग द आइज जैसे कॉम्प्टीशन ऑर्गनाइज हुए। इसमें सिटी के टेक्निकल कॉलेज के स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। इस अवसर पर छात्र क्रियाकलाप परिषद के अध्यक्ष प्रो। राकेश कुमार, संकाय सलाहकार डॉ। नवदीप सिंह, छात्र क्रियाकलाप परिषद के उपाध्यक्ष डॉ। एसएन सिंह, डॉ। राजन मिश्र, डॉ। अनुपम साहू, डॉ। प्रदीप मुले उपस्थित, होटल क्लार्क ग्रैंड के एमडी शुभम बथवाल आदि मौजूद रहे। क्विज कॉम्प्टीशन में 500 स्टूडेंट्स ने किया पार्टिसिपेट
टेक फेस्ट 'इनोविजन 2023' के दूसरे दिन आई एक्सपो की तकनीकी प्रदर्शनी आयोजित की गई। इसमें आईटीएम, केआईपीएम और बीआईटी गीडा से आए स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। इसमें एमएमएमयूटी के टीचर्स ज्यूरी की भूमिका में रहे। आई क्विज कॉम्प्टीशन के पहले और दूसरे फेज में लगभग 500 स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। आई क्लूमिनेट नामक रोमांचक ट्रेजर हंट कॉम्प्टीशन के पहले फेज में 300 स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया।

Posted By: Inextlive