गोरखनाथ इलाके में 4 दिन पहले 7वीं की छात्रा के संदिग्ध मौत के मामले में शुक्रवार की शाम शहर के लोगों ने उसे श्रद्धांजलि दी. चेतना तिराहे पर एकत्र लोगों ने कैंडल जलाकर छात्रा को याद करते हुए उसे इंसाफ दिलाने की मांग की.


गोरखपुर (ब्यूरो)।इस दौरान छात्रा के परिवार के लोग भी वहां मौजूद रहे। श्रद्धांजलि देने के दौरान लोगों ने वहां वी-वांट-जस्टिस के नारे भी लगाए। साथ ही बेटी को इंसाफ दिलाए जाने की बात कही। वहां मौजूद लोगों का कहना था कि शासन और प्रशासन गोरखपुर के एक बच्ची को न्याय नहीं दिला पा रही। ऐसे में इस प्रशासन से अब क्या उम्मीद की जाए। श्रद्धांजलि देने चेतना तिराहे पर पहुंचे लोगों का कहना है, जब तक बेटी को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक परिवार और वहां के लोग चुप नहीं बैठेंगे। इसके लिए अगर उन्हें सड़कों पर उतरकर आंदोलन भी करना पड़ा तो वे इसके लिए भी तैयार हैं। वही, परिवार ने मकान मालिक को एक बार फिर से दोषी बताते हुए सजा दिलाने की बात कही।कमरे में लटकी मिली थी लाश
रविवार शाम को छात्रा की लाश उसके कमरे में फंदे से लटकती मिली थी। वह काली मंदिर गली के पुर्दिलपुर मोहल्ले में किराये पर रहती थी। मकान मालिक की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने मां को फोन करके बताया कि आपकी बेटी ने सुसाइड कर लिया है.इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। सोमवार सुबह गांव से घर पहुंचे छात्रा के परिवार वालों ने मकान मालिक और अन्य किराएदारों पर गैंगरेप के बाद हत्या कर फांसी पर लटकाने के आरोप लगाया। पहले तो पुलिस ने जबरदस्ती रात में छात्रा का अंतिम संस्कार कराने की कोशिश कर रही थी। लेकिन, मामला काफी तूल पकडऩे के बाद पुलिस ने मकान मालिक समेत 3 अज्ञात पर हत्या और रेप की धाराओं में केस भी दर्ज किया। वहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में छात्रा की मौत की वजह हैंगिंग यानी कि फंदा से लटक कर मौत की पुष्टि हुई है। ।

Posted By: Inextlive