Gorakhpur News: गोरखपुर से प्रयागराज और वाराणसी का सफर होगा आसान
गोरखपुर (ब्यूरो)। ये बस सेवा शुरू होने के बाद इन रूट के पैसेंजर्स को बस पकडऩे के लिए बस स्टेशन नहीं आना पड़ेगा। इन रूटों पर बसों के चलने से इलाके के पैसेेंजर्स का सफर आसान हो जाएगा। गोरखपुर से प्रयागराज के सफर आसान
कम्हरियाघाट से प्रयागराज तब बसों का संचालन करने के लिए विकल्प तलाश लिया था। कुछ ही दिनों तक रोडवेज बस का संचालन हुआ। लोडर फैक्टर कम होने की वजह से बसों का संचालन बंद कर दिया गया। संचालन बंद होने से पैसेंजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। पब्लिक की मांग को देखते हुए रोडवेज प्रशासन ने इस रूट पर रोडवेज की एक बस को संचालित करने का फैसला लिया है। साथ ही कचरी बस स्टेशन से गोला, खजनी और बड़हलगंज होते हुए चार बसें प्रयागराज के लिए जाएंगी। वहीं, गोरखपुर से खजनी, बासंगांव और कौड़ीराम होते हुए वाराणसी तक के लिए एक बस चलाई जा रही है। ताकि वाराणसी के लिए जाने वाले पैसेंजर्स को रोडवेज बस में बेहतर सुविधा मिल सके। सुबह 7 बजे से निकलेगी बसपहली बस सुबह सात बजे कचहरी बस स्टेशन से निकलकर 8:30 बजे खजनी, नौ बजे बांसगांव, 9:30 बजे कौड़ीराम और शाम चार बजे प्रयागराज पहुंचेगी।
दूसरी बस सुबह नौ बजे कचहरी बस स्टेशन से निकलकर 9:30 बजे खजनी, 10:10 बजे गोला, 11:25 बजे बड़हलगंज होते हुए शाम 5:30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। तीसरी बस सुबह 9:30 बजे कचहरी बस स्टेशन से निकलकर 10 बजे खजनी, 11:15 बजे बेलघाट, 11:40 बजे कम्हरियाघाट होते हुए शाम 5:30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। चौथी बस सुबह 10 बजे कचहरी बस स्टेशन से निकलकर 10:30 बजे खजनी, 11:40 बजे गोला, 12:25 बजे बड़हलगंज और शाम 6:30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। पांचवीं बस सुबह 11 बजे कचहरी बस स्टेशन से निकलकर 11:30 बजे खजनी, 12 बजे बांसगांव, 12:20 बजे कौड़ीराम और शाम सात बजे प्रयागराज पहुंचेगी। कम्हरियाघाट के रास्ते प्रयागराज का किराया कचहरी बस स्टेशन से 319 रुपये और अन्य मार्गों से 386 रुपये होगा। छठवीं बस कचहरी बस स्टेशन से सुबह 11:30 बजे निकलकर, 12 बजे खजनी, 12:35 बजे बांसगांव, 12:55 बजे कौड़ीराम होते हुए शाम सात बजे वाराणसी पहुंचेगी। 250 किमी की दूरी के लिए वाराणसी का किराया 340 रुपये होगा। 05 बसें प्रयागराज 01 बस वाराणसी 319 से 386 रुपए प्रयागराज का किराया 340 रुपए वाराणसी तक का किराया
ग्रामीण रूट पर बस सेवा की शुरुआत हो रही है। इसके अंतर्गत खजनी, गोला, बड़हलगंज, बांसगांव और कम्हरियाघाट से रोडवेज की छह बसें चलाई जाएंगी। इससे इन जगहों से प्रयागराज और वाराणसी सफर करने वाले पैसेंजर्स को सहूलियत मिलेगी। लव कुमार सिंह, गोरखपुर रीजन