Gorakhpur News: बाइकथॉन से गोरखपुराइट्स देंगे फन और फिटनेस का संदेश
गोरखपुर: रीजनल स्पोट्र्स स्टेडियम पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले सभी सदस्यों को किट दिया जायेगा। इसके लिए स्टाल लगे होंगे। यहां सभी पार्टिसिपेंट्स कूपन देकर अपनी किट प्राप्त करेंगे और उसे पहनेंगे। इसके बाद वह रैली का हिस्सा बनने के लिए लाइन में लगेंगे। रैली के समापन के बाद उन्हें कूपन देकर रिफ्रेशमेंट प्राप्त करना होगा।
कल्चरल प्रस्तुतियां भीरैली के लौटने के बाद मंच पर कल्चरल प्रस्तुतियां दी जाएंगी। परफारमेंस देने के लिए कई डांस और म्युजिक ग्रुप से टाइअप किया गया है। प्रस्तुतियां करीब एक घंटे तक चलेंगी। इसके बाद बाइकथॉन साइकिल रैली के विजेताओं के चयन के लिए लकी ड्रा निकाला जायेगा। इसके बाद चीफ गेस्ट विजेताओं को पुरस्कृत और संबोधित भी करेंगे। ट्रैफिक डिपार्टमेंट की गाड़ी
रैली में सबसे आगे ट्राफिक डिपार्टमेंट की गाड़ी चलेगी। रैली में शामिल होने वालों की हेल्थ केयर के लिए पीछे एंबुलेंस लगायी गयी हैं। हेल्थ की तरफ से ये व्यवस्था कराई गई है। एंबुलेंस में डॉक्टर के अलावा पैरा मेडिकल स्टॉफ मौजूद रहेगा। रैली में शामिल लोगों को जरूरत पडऩे पर आन द स्पॉट केयर उपलब्ध करायी जाएगी।
रविवार सुबह रीजनल स्पोट्र्स स्टेडिमय में ऑन स्पाट रजिस्ट्रेशन भी कराया जाएगा। जो लोग साइकिल रैली में पार्टिसिपेट करना चाहते हैं वह यहां पर फार्म भरकर इसका हिस्सा बन सकेंगे। सुबह सात बजे रैली को हरी झंडी दिखाई जाएगी और इसके पहले छह बजे से मैदान पर ही पार्टिसिपेंट्स को बाइकाथॉन किट का वितरण किया जाएगा।
बता दें कि इस रैली में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। यह रेस बिल्कुल नहीं है। पहले आने वाला फस्र्ट कम के बेस पर इनाम का हकदार नहीं होगा। विजेताओं का चयन लकी ड्रा के जरिए किया जाएगा। ये होंगे हमारे गेस्ट
साइकिलिंग के लिए फ्लैग ऑफ-डीआईजी आनंद कुलकर्णी, एसएसपी डॉ। गौरव ग्रोवर व एसपी सिटी अभिनव त्यागी करेंगे। कल्चरल प्रोग्राम के दौरान स्पेशल गेस्ट के रूप में सांसद रवि किशन, विधायक सहजनवां प्रदीप शुक्ला, वीसी प्रो। पूनम टंडन, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, उप महाप्रबंधक (व्यवसाय एवं परिचालन) एसबीआई कुमार आनंद आदि मौजूद रहेंगे। दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट का साइकिलिंग कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है क्योंकि साइकिलिंग करने से व्यक्तित स्वस्थ तो रहता ही है साथ-साथ ही पर्यावरण में कोई प्रदूषण नहीं होता है, स्वयं तथा समाज को स्वस्थ करें।
अखिलेश प्रताप सिंह प्रबंधक डीबीएस फ्लॉवर्स एकेडमी, बनकटा खजनी
जिम और एक्सरसाइज की जगह अगर नियमित तौर पर साइकिल चलाई जाए तो शरीर फिट रखने में काफी मदद मिलता है। साइकिलिंग से फ्री यात्रा के साथ-साथ सेहत का भी बेहतर ख्याल रखा जा सकता है।
डॉ। प्रदीप श्रीवास्तव, प्रिंसिपल, मधुसूदन दास डिग्री कॉलेज