एडीजी अखिल कुमार के एक्शन में आने के बाद एक बार ऑपरेशन तमंचा 2.0 की शुरुआत कर दी गई है. रविवार को अभियान के तहत खोराबार और बेलघाट पुलिस ने अवैध तमंचा कारतूस बाइक और मोबाइल के साथ तीन आरोपित को अरेस्ट किया है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।खोराबार एसआई प्रभात सिंह के नेतृत्व में टीम एक युवक को तमंचा के साथ अरेस्ट किया। उसके पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, बरामद किया है। पूछताछ में युवक ने कृष्णचंद्र तिवारी पुत्र दिनेश तिवारी निवासी आजाद नगर बिछिया पीएसी कैंप थाना शाहपुर हाल मुकाम विनय खंड थ्री सामुदायिक केंद्र गोमती नगर, विभूति खंड लखनऊ बताया। पुलिस ने आरोपित को धारा आईपीसी 336 व आम्र्स एक्ट के तहत कोर्ट में पेश किया है।
इसी क्रम में बेलघाट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जैती की ओर से एक बाइक पर सवाद दो लेाग बेलघाट की ओर आ रहे हैं। जिनके पास अवैध असलहा है। इस सूचना पर एसआई सर्वेश कुमार राय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और दोनों को अरेस्ट कर लिया। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम गुड्डू कन्नौजिया निवासी समहुमापुर और याधवेंद्र यादव उर्फ बब्लू यादव निवासी जितवारपुर थाना बेलघाट बताया। तलाशी के दौराए एक बाइक, एक-एक अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने आरोपितों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

Posted By: Inextlive