Gorakhpur News : 'वो सिर्फ मेरी है, बारात लाए तो मार दूंगा गोली', सिरफिरे आशिक के डर से नहीं आई बारात
गोरखपुर (ब्यूरो)।जबकि, दुल्हे को फोन कर उसने कहा, वो सिर्फ मेरी हैअगर तुमने शादी की तो मैं गोली मार दूंगा। डर की वजह से लड़के वाले बरात लेकर नहीं आए और शादी से इनकार कर दिए। दोनों की शादी बीते 11 फरवरी को होनी थी। घटना तिवारीपुर की है। शादी टलने के बाद दुल्हन के पिता शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे। पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गाली-गलौच और धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज किया है।घर में चल रही थी रस्में, पहुंच गए थे रिश्तेदार
तिवारीपुर की रहने वाली दुल्हन की पिता ने पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में बताया है, उनकी बेटी की शादी शहर के ही घोसीपुर के रहने वाले एक परिवार में तय हुई थी। शादी 11 फरवरी को निकाह घर से होनी थी। सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थी। रिश्तेदार और मेहमान भी पहुंच चुके थे। शादी के पहले की कई रस्में भी अदा हो चुकी थीं। लेकिन, इस बीच शादी के दिन अचानक मोहम्मद हारिश पुत्र मोहम्मद ताहिर नाम के युवक का फोन आया। उसने फोन कर धमकी देते हुए कहा कि अगर शादी हुई तो दुल्हन के चेहरे पर तेजाब फेंक देगा। लड़के वालों को भी फोन कर दी धमकी
सिरफिरे की इस बात को सुनकर घर वाले घबरा गए। उन्होंने दुल्हन से बात की तो उसने बताया कि वह हारिश को जानती भी नहीं है। अभी दुल्हन के घर में यह बात चल ही रही थी कि तभी दुल्हे के घरवालों ने फोन किया। फोन करते ही उन्होंने बरात लेकर आने से इनकार कर दिया। लड़के वालों ने बताया, किसी ने फोन कर धमकी दी है। उसने कहा है, अगर दुल्हा बरात लेकर आया तो वह उसे गोली मार देगा।रिश्तेदार का बेटा शादी के लिए हुआ तैयारइस बीच घर में आए रिश्तेदारों ने परिवार को समझा-बुझाकर सांत्वना दी। रिश्तेदारों ने आपस में पहल की और रिश्तेदारी का ही एक लड़का शादी के लिए राजी हो गया। वह शहर के इलाहीबाग का रहने वाला है। इसके बाद दुल्हन के पिता ने पुलिस को इसकी सूचना दी और आज पुलिस की सुरक्षा में दुल्हन की शादी हो रही है।पीडि़त की तरफ से तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर नामजद केस दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है। चंद्रभान सिंह, इंस्पेक्टर, तिवारीपुर