Gorakhpur News: गोरखपुर यूनिवर्सिटी के परिसर से नौ सोलर पैनल व तीन कंप्रेशर चुरा ले गए चोर
गोरखपुर : अलग-अलग विभाग से चोरों नौ सोलर पैनल और तीन एसी कंप्रेशर चुरा लिया है। घटना की सूचना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों से पूछताछ की है और घटना को अंजाम देने वाले चोरों के बारे में पता लगाने को कहा है। लापरवाही को लेकर एजेंसी के अधिकारी को चेतावनी भी जारी की गई है।
सोलर पैनल की चोरी विश्वविद्यालय के गणित विभाग की छत से हुई है जबकि एसी का कंप्रेशर भौतिक विज्ञान विभाग से चुराया गया है। चोरी की सूचना जब दोनों विभागों की ओर से चीफ प्राक्टर को लिखित रूप से दी गई तो उन्होंने उसे गंभीरता से लिया। एक तरफ परिसर की सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों से इसे लेकर बात की तो दूसरी ओर विश्वविद्यालय चौकी इंचार्ज को पत्र देकर चोरी की घटना को अंजाम देने वालों के बारे में पता लगाने का अनुरोध किया है। साथ ही सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाकर उन्हें सतर्क रहने की चेतावनी भी दी है। उन रास्तों पर भी नजर रखने के लिए भी कहा गया है, जहां से चोर परिसर में प्रवेश कर रहे हैं। बीते वर्ष विधि विभाग में 13 ताले तोड़कर चोरों ने लाखों का सामान उड़ा दिया था। सीसी कैमरे में वह घटना कैद भी हुई थी, हालांकि चोरों को पकडऩे में सफलता नहीं मिल सकी थी।
बढ़ाई जाएगी सीसी कैमरों की संख्या
प्रति कुलपति प्रो। शांतनु रस्तोगी ने परिसर में चोरों की सक्रियता पर ङ्क्षचता जताई है। उन्होंने कहा कि यह घटनाएं सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही की वजह से हो रही हैं। उन्हें इसे लेकर चेतावनी दी गई है। उन रास्तों का सर्वे किया जा रहा है, जिससे चोर विश्वविद्यालय में प्रवेश कर रहे हैं। सीसी कैमरों की संख्या बढ़ाने पर भी विचार हो रहा है, जिससे इन चोरों की सक्रियता और परिसर में होने वाली अन्य घटनाओं पर नजर रखी जा सके।