Gorakhpur News : चोरनी करके सूट-बूट के श्रृंगार, चोर उड़ा रहे शादियों से हार
गोरखपुर (ब्यूरो)।फिर मौका देखकर माल लेकर रफुचक्कर हो जा रहे हैं। वहीं सीसीटीवी कैमरा खंगालने पर पता चल रहा है कि दूल्हे की मौसी के बगल में ही चोरनी घंटो बैठी थी तो कहीं पर फूफाजी के साथ चोर डांस करता भी नजर आ रहा है। ये देखकर पीडि़त भी अपनी लापरवाही पर खुद को कोस रहे हैं। बारातियों के स्वगात में बीजी था परिवार
तिवारीपुर अंधियारीबाग के रहने वाले नागेंद्र श्रीवास्तव दयानंद इंटर कॉलेज के टीचर हैं। उन्होंने बताया कि 13 फरवरी को उनकी बेटी नितीशा श्रीवास्तव की शादी थी। बेटी की बारात भी गोरखनाथ इलाके के सुबोषचंद्र बोष नगर जटेपुर से आनी थी। 13 फरवरी की रात बेटी की बारात मैरिज हाउस में पहुंच चुकी थी। तभी रात करीब 10 बजे वहां सूट-बूट में तीन चोर पहुंचे। परिवार के लोग बारातियों के स्वागत में व्यस्त थे। जबकि, बाराती मैरिज हाउस में लगे डीजे पर डांस कर रहे थे।
भांजे को निमंत्रण नोट करने की जिम्मेदारी
रिश्तेदारों का निमंत्रण लेने और उसे रजिस्टर पर नोट करने की जिम्मेदारी नागेंद्र ने अपने भांजे को दे रखी थी। तीनों चोरों का भी टारगेट निमंत्रण नोट कर रहे भांजे पर ही था। इतने में अचानक भांजा कुछ पल के लिए वहां से हटा। इन चंद सेकेंड में चोर ने लिफाफों से भरा बैग उड़ा दिया। बैग में करीब 1.25 लाख रुपए, एक सोने का नेकलेस और घर की चाभी थी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसके आधार पुलिस मामले की जांच कर रही है। शिप्रा लॉन में हो चुकी दो बार चोरीराजघाट मिर्जापुर निवासी दीपनारायण निगम के घर 13 फरवरी को शादी थी। शादी समारोह कोतवाली एरिया के शिप्रा लॉन मैरिज हाउस से संपन्न हुई। यहां भी शादी में एक युवक तैयार होकर आया। मैरिज हॉल के एक कमरे में रखे ट्राली बैग को तोड़कर उसमे रखा माल लेकर फरार हो गया। यहां भी सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई।15 नवंबर को भी यहां हुई थी चोरीशिप्रा लॉन में 15 नवंबर को भी शादी समारोह में चोरी हुई थी। 15 नवंबर को मैरेज हाल में निकाह की रस्म निभाई जा रही थी। इस दौरान दो संदिग्ध महिलाएं तैयार होकर पहुंची। काफी देर तक महिलाओं ने मैरेज पार्टी को इंज्वाय किया। फिर मौका देखकर लाखों के ज्वेलरी और नगद लेकर चंपत हो गई। यहां भी सारा मामला सीसीटीवी कैमरे में देख पीडि़त परिवार के होश उड़ गए।