गोरखनाथ मंदिर में टूरिस्ट और संतों के ठहरने की भी व्यवस्था होगी. ठहराव के लिए 194 बेड का यात्री-संत निवास टूरिस्ट डिपार्टमेंट की ओर से बनाया जा रहा है. बताया गया है कि पर्यटन विभाग करीब 9 करोड़ रुपए की लागत से दो तल का यात्री-संत निवास बनवा रहा है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।ग्राउंड फ्लोर पर वेटिंग रूम, डाइंिनंग हाल, किचेन के साथ 92 बेड से सुसज्जित 26 कमरे बनाए गए हैैं। फस्र्ट फ्लोर पर 102 बेड से सुसज्जित 32 कमरे बना गए हैैं। ग्राउंड फ्लोर पर 14 कमरे दो बेड वाले, आठ कमरे चार बेड वाले और चार कमरे आठ बेड वाले होंगे। बल्कि फस्र्ट फ्लोर पर 16 कमरे दो बेड वाले, 12 कमरे चार बेड वाले और चार कमरे आठ बेड वाले होंगे। यानी पर्यटकों और संतों के ठहराव के लिए 56 कमरे उपलब्ध रहेंगे। इसका निर्माण मंदिर परिसर में करीब 3000 वर्गमीटर में कराया जा रहा है।पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लैस


मंदिरों को सजाने के लिए फसाड लाइट लगाने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। पब्लिक एड्रेस सिस्टम भी लगाया जा रहा है, जिससे परिसर में आने वाले पर्यटकों का मार्गदर्शन किया जा सकेगा। खिचड़ी मेले में उमडऩेे वाली भीड़ को देखते हुए विभाग ने इस व्यवस्था को जरूरी माना है। परिसर की साफ-सफाई के लिए ऑटोमेटिक मशीन को भी शामिल किया गया है। इन सभी कार्र्यो के लिए करीब पौने दो करोड़ का बजट है।

बाबा गोरखनाथ का दर्शन-पूजन करने के लिए भारी संख्या में पर्यटक और संत आते हैैं। ऐसे में जब पर्यटक मंदिर परिसर में आएं तो उनकी सोच से बेहतर माहौल मिले, इसके लिए पर्यटन विभाग यात्री-संत निवास बना रहा है। लगभग सारे काम कंप्लीट हो गए हैैं।रवींद्र कुमार मिश्र, रीजनल टूरिस्ट ऑफिसर

Posted By: Inextlive