क्षेत्र के मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार में शामिल होने एक युवक नदी में डूब गया और उसकी मौत हो गई. युवक बगल के पक्का घाट पर स्नान करने गया था.


गोरखपुर (ब्यूरो)। नहाते समय वह गहरे पानी में डूब गया। स्थानीय गोताखोरों के मदद से उसका शव बरामद कर लिया गया।


जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को चंदौली के टोला प्रभुनाथ की बस्ती के एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज थाना में दीवान के पद पर तैनात थे, शनिवार को मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा। सभी लोग अंतिम संस्कार के बाद पक्का घाट पर एक साथ स्नान करने आ गए, उसी दौरान स्नान करते समय गांव के 45 वर्षीय श्यामसुंदर तिवारी स्नान करते समय गहरे पानी में डूब गया। वह ऑटो चलाता था। हाल ही में उसने अपनी बड़ी बेटी की शादी की थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

तहसील मुख्यालय पर नगर पंचायत के वार्ड संख्या 12 भड़सड़ा दक्षिण के ग्रामीणों ने शनिवार को नगर पंचायत द्वारा नाली निर्माण में रुचि न लिए जाने से परेशान होकर प्रदर्शन किया तथा प्रार्थना पत्र देकर जल्दी से जल्दी नाली निर्माण कराने की मांग किया।


पत्र में उन्होंने लिखा है कि कस्बे के पश्चिमी सिरे से टोले के अंदर तक एक सड़क जाती है, उस सड़क के अंदर लगभग पांच सौ मीटर तक आबादी कायम हो चुकी है, जहां हम सबने बैनामा लेकर अपना मकान बनवाया है, उस स्थान पर अभी तक जलनिकासी की व्यवस्था नहीं हो सकी है। जलनिकासी के लिए हम सबने तहसील दिवस में अनेक बार प्रार्थना पत्र दिए लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। सरकारी दस्तावेजों में नाली दर्ज है तथा हम सब भी अपनी जमीन में से नाली निर्माण के लिए जमीन देने को तैयार हैं, फिर भी नगर पंचायत नाली निर्माण में रुचि नहीं ले रहा है। प्रदर्शन करने वालों में रामबदन यादव, कंचन, शीला, मंजू, ईंदू, लक्ष्मी देवी, मीरा घनश्याम सिंह, पूनम मिश्रा, योगेंद्र, रणविजय, अंगद, रामहंस पटेल आदि शामिल रहे।

Posted By: Inextlive