बक्शीपुर सब स्टेशन के सूर्य विहार फीडर से जुड़े निरंकरी भवन के पास रविवार को पीडब्ल्यूडी द्वारा रोड चौड़ीकरण कराया जा रहा था. इस दौरान जेसीबी से नाला खोदार्ई करवाने से दोपहर 2:30 बजे अंडरग्राउंड केबल कट गया.

गोरखपुर: इससे बिजली सप्लाई प्रभावित हो गई। हालांकि बिजली निगम के कर्मचारियों ने दूसरे फीडर से बिजली सप्लाई बहाल कर दी। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

विभाग को नुकसान


बक्शीपुर के अधिशासी अभियंता अतुल रघुवंशी ने बताया कि पीडब्लूडी द्वारा इलाके में जेसीबी से गड्ढा खोदने के दौरान अक्सर केबल कट जा रहा है। इससे विभाग की क्षति हो रही है। उनका कहना था कि बार-बार पीडब्ल्यूडी के अफसरों से निवेदन किया गया है कि जहां हमारे विभाग का केबल है, वहां मजदूरों से काम करवाया जाए। जेसीबी का प्रयोग ना किया जाए, लेकिन केबल कटने की यह पांचवी घटना है। उन्होंने कहा कि कटे हुए केबिल को जोडऩे का कार्य किया जा रहा है।

सौ घरों में बत्ती गुल


बक्शीपुर सब स्टेशन से जुड़े जाफरा बाजार में शनिवार देर रात ट्रांसफॉर्मर के केबल में आग लग गई। इससे ट्रांसफॉर्मर प्रभावित हो जाने के कारण लगभग सौ घरों में रात भर बिजली नहीं रही। रात में ही कर्मचारियों ने ट्रांसफॉर्मर का केबल बदलने का कार्य शुरू किया। सुबह लगभग 4:30 बजे सप्लाई बहाल हो सकी। जाफरा बाजार के लोगों ने बताया कि रात में बिजली नहीं होने से पूरी रात गर्मी में बितानी पड़ी। अधिशासी अभियंता बक्शीपुर अतुल रघुवंशी ने बताया कि रात में आग लगने की सूचना पर तत्काल कर्मचारियों को भेजा गया था।

घंटों बिजली गुल


रूस्तमपुर सब स्टेशन के कांशीराम फीडर से जुड़े डुहियां विशुनपुर में दोपहर 12 बजे के आसपास ट्रांसफार्मर अचानक फट गया। इससे घंटों बिजली गुल रहने से लगभग दो सौ घर प्रभावित हुए। इस दौरान गर्मी से लोग दिन भर परेशान रहे। लोगों ने इसकी जानकारी बिजली विभाग को दी। कर्मचारियों ने ट्रांसफार्मर को निकाल लिया है, अब उसके स्थान पर नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा।

Posted By: Inextlive