Gorakhpur News: आज से रामगढ़ताल में दिखेगा रोइंग का रोमांच
गोरखपुर: प्रतियोगिता का उद्घाटन बुधवार को अपराह्न 3 बजे प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव करेंगे। 26 अक्टूबर को चैंपियनशिप के समापन अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ विजेता व उपविजेता टीमों और खिलाडिय़ों को पुरस्कृत करेंगे। फाइनल मुकाबले भी सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में ही खेले जाएंगे।
आयोजन सचिव पुनीत बालियान ने बताया कि प्रतियोगिता में 19 राज्यों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। इसमें कुल 250 खिलाड़ी शामिल होंगे। इनमें 136 बालक और 114 बालिकाएं शामिल हैं। इनके अलावा टीमों के साथ 33 ऑफिशियल्स भी हैं। प्रतियोगिता के लिए ताल में रविवार और सोमवार को ही कोर्स लेन तैयार कर लिया गया था।
खिलाडिय़ां के लिए की गई व्यवस्था
प्रतियोगिता स्थल के आस-पास सफाई, अस्थायी टॉयलेट की व्यवस्था हो चुकी है। प्रतियोगिता के दौरान खिलाडिय़ों के आवासीय स्थल तथा प्रतियोगिता स्थल के समीप स्वास्थ्य विभाग की टीम दवाओं और एक-एक एम्बुलेंस के साथ तैनात रहेगी। मंगलवार को अभ्यास के दौरान एनडीआरएफ, चिकित्सकों की टीम और पुलिस बल मौजूद रहा।
मई 2023 में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की रोइंग प्रतियोगिता का आयोजन रामगढ़ताल में सफलतापूर्वक हो चुका है। दूसरी बार इस प्राकृतिक ताल में राष्ट्रीय स्तर की रोइंग प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है।
महाराष्ट्र से आ रहा सबसे बड़ा दल
प्रतियोगिता में सबसे बड़ा दल (44 खिलाड़ी) महाराष्ट्र से आ रहा है। हरियाणा से 29, पश्चिम बंगाल से 27, केरल से 24, पंजाब से 17, झारखंड व हरियाणा से 16-16, तमिलनाडु से 14, उड़ीसा से 11 खिलाड़ी शामिल होंगे। यूपी से कुल चार खिलाड़ी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे, इसमें एक खिलाड़ी गोरखपुर से है।
ये प्रतियोगिताएं होंगी आयोजित
बालक और बालिका वर्ग में पांच-पांच इवेंट आयोजित होंगे। सभी प्रतियोगिताएं 500 मीटर में होंगी। सिंगल स्कल्स, डबल स्कल्स, कॉक्सलेस पेयर और कॉक्सलेस 4, अंडर 13 डबल स्कल्स प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।