Gorakhpur News: किशोरी को उठाकर ले जा रहे थे शोहदे, विरोध किया तो धारदार हथियार से फोड़ दिया सिर
गोरखपुर (ब्यूरो)। खून से लथपथ किशोरी का चेहरा देखकर लोगों के होश उड़ गए। आरोप है कि यहां दो शोहदे जो किशोरी के पीछे कई दिनों से पड़े थे। शोहदों ने गुरूवार को किशोरी को अकेला पाकर उसे उठाकर सुनसान जगह पर ले जाने का प्रयास किया। विरोध करने पर शोहदों ने धारदार हथियार से किशोरी के सिर पर वार कर दिया। इस मामले में पुलिस दोनों शोहदों पर एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है। किशोरी ने की थी मां से शिकायत
बड़हलगंज मदरहा की रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी 10वीं क्लास में पढ़ती है। किशोरी की मां प्रमिला देवी ने थाने में तहरीर दी है। तहरीर में लिखा है कि मेरी बेटी कुछ दिन पहले खेत की तरफ गई थी। उसी समय बगल के गांव नीबी दुबे निवासी नितिन यादव उसकी बेटी को जबरदस्ती अपना मोबाइल नंबर दे रहा था। बेटी यह बात मुझसे बताई। तब मैंने नितिन यादव के परिजनों से उसकी शिकायत की। शिकायत से नाराज हो गया शोहदा
आरोप है कि शिकायत के बाद नितिन यादव नाराज हो गया। प्रमिला का आरोप है कि गुरुवार को सुबह दस बजे अपने खेत में पानी चला रही थी। उसी समय मैंने घर पर फोन कर लड़की को पाइप लाने को कहा। लड़की पाइप लेकर आ रही थी, तभी रास्ते घात लगाए बैठे नितिन और उसका दोस्त सुंदरम दुबे मिल गए। वह दोनों मिलकर बेटी को रास्ते से खींचकर उठाकर ले जाने लगे। जिसका विरोध करने पर बेटी को धारदार हथियार से मारने लगे। सूचना मिलने पर परिजन वहां पहुंचे और बेटी को बगल के एक अस्पताल में भर्ती कराया। किशोरी की मां की तहरीर पर दो अभियुक्तों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीडि़त किशोरी इलाज के बाद घर आ गई है। दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। बहुत जल्द आरोपी पकड़ लिए जाएंगे। जीतेन्द्र कुमार, एसपी साउथदबंग ने महिला को पीटा हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के चेचौली निवासिनी सुमित्रा देवी ने थाने में तहरीर देकर गांव के ही दबंग राम सुभग यादव पर मारपीट कर घायल करने मुकदमा दर्ज कराया है। सुमित्रा देवी का आरोप है कि 27 जनवरी को राम सुभग यादव मुझे गालियां देते हुए मारपीट कर घायल कर दिया, थानाध्यक्ष विशाल उपाध्याय ने बताया कि महिला की तहरीर पर राम सुभग यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है।पुलिस ने शोहदों को किया अरेस्ट
बड़हलगंज की किशोरी पर हमला करने वाले दोनों आरोपितों को घटना वाले दिन यानी गुरुवार की रात ही पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। आरोपितों पर 307, 354 और पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।