दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी एवं सद्गुरु एजुकेशनल सोसाइटी के बीच शनिवार को एमओयू करार किया गया. इसके तहत शिक्षा प्रोफेशनल ट्रेडिंग रोजग़ार एंटरप्रेन्योरशिप समेत सामाजिक सेवाओं में दोनों एक दूसरे को सहयोग करेंगे.

गोरखपुर: वीसी प्रो। पूनम टंडन ने बताया कि एमओयू के द्वारा छात्रों को विभिन्न प्रकार की स्किल ट्रेडिंग देने से लेकर उन्हें उद्यमी बनाने की दिशा में प्रयास किया जाएगा। गोरखपुर में रेडीमेड उद्योग के बढ़ते अवसरों को देखकर इस विधा में छात्रों को प्रशिक्षित करने के साथ ही उन्हें उद्यम शुरू करने में संस्थान सहयोग करेगा। कुलसचिव प्रो। शान्तनु रस्तोगी, सद्गुरु एजुकेशनल सोसाइटी के राष्ट्रीय सचिव रमाशंकर शुक्ल, डीएसडब्ल्यू प्रो। अनुभूति दूबे, प्रो। विनोद सिंह एवं प्रो। विनय सिंह की उपस्थिति में एमओयू किया गया।

एमओयू से सुविधाएं


एमओयू के बाद यह संस्थान अपने संसाधनों से यहां के छात्रों को स्काउट एंड गाइड की ट्रेनिंग देने के साथ योग, स्पोर्ट्स, आर्ट ऑफ लिविंग, मेडिटेशन पर फोकस करेगा। कंप्यूटर स्किल एवं डिजिटल लैब की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। स्वास्थ्य जागरूकता, विधिक सलाह, पर्यावरण संरक्षण के कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। एनडीआरएफ, अग्निशमन विभाग और सेना के विशेषज्ञों द्वारा छात्रों का प्रशिक्षण होगा।

Posted By: Inextlive