पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोपतीन घंटे ठप रहा आवागमन. 10 दिन से लापता आटो चालक ने शनिवार को किया था फोन. आटो चालक ङ्क्षपटू पासवान की गला दबाकर हत्या करने के बाद गोड़धोइया नाला पुल के नीचे शव को लटकाया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद स्वजन ने पहले पोस्टमार्टम हाउस पर हंगामा किया.


गोरखपुर (ब्यूरो)। इसके बाद पादरी बाजार पुलिस चौकी के पास शव रख पिपराइच मार्ग जाम कर दिया। कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर तीन घंटे बाद शव हटाने के साथ ही राजघाट में दाह संस्कार किया।
मंगलवार दोपहर में दो डाक्टरों के पैनल ने ङ्क्षपटू के शव का पोस्टमार्टम किया जिसकी वीडियो ग्राफी कराई गई। दो दिन पहले गला दबाकर हत्या करने के बाद आत्महत्या का रुप देने के लिए शव को पुल के नीचे से गुजरे केबिल में बांधकर लटका दिया गया था। रिपोर्ट में हत्या की जानकारी होने पर स्वजन के साथ ही रिश्तेदारों ने हंगामा शुरू कर दिया। उनका आरोप था कि शनिवार को ङ्क्षपटू ने अनजान नंबर से अपनी मां को फोन किया जो रिसीव करने के कुछ देर बाद ही कट गया। इसकी जानकारी पादरी बाजार पुलिस चौकी पर पहुंचकर देने के साथ ही अनहोनी की आशंका जताई थी लेकिन पुलिसकर्मियों ने लौटा दिया। पुलिस सक्रिय हुई होती तो उसकी जान बच सकती थी। पु़लिस की लापरवाही सामने आने के बाद पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद अधिकारियों ने शव कैंपियरगंज ले जाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया लेकिन परिवार के लोग नहीं माने। शाम छह बजे एंबुलेंस से शव लेकर पादरी बाजार चौकी पहुंचने के बाद सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी। मामला बढऩे पर शाहपुर,गुलरिहा,कैंट, एम्स के साथ ही आसपास के थानों की फोर्स बुला ली गई। हत्यारोपितों पर कार्रवाई व परिवार को आर्थिक सहयोग दिलाने का भरोसा देकर रात में नौ बजे अधिकारियों ने जाम खत्म कराया।यह है मामला :


कैंपियरगंज में रेलवे स्टेशन के पास रहने वाला 34 वर्षीय ङ्क्षपटू पासवान आटो चलाता था। पादरी बाजार में उसका ननिहाल है। 10 दिन पहले सवारी लेकर पादरी बाजार जाने की जानकारी देकर ङ्क्षपटू घर से निकला। वापस न आने पर स्वजन ने खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला। ननिहाल जाने की आशंका में वहां फोन किया तो पता चला कि ङ्क्षपटू नहीं आए थे। अगले दिन पादरी बाजार पुलिस चौकी के पास चाबी लगा आटो मिला। जिसके बाद गुमशुदगी दर्ज हुई। शनिवार रात में आठ बजे अनजान नम्बर से ङ्क्षपटू ने फोन किया वह हांफ रहा था। हेलो बोलने के बाद मोबाइल फोन बंद हो गया। ङ्क्षपटू की मां मीरा देवी,बहन मंजू अपने रिश्तेदारों के साथ पादरी बाजार चौकी पर पहुंची लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सोमवार को दोपहर 12 बजे गोडग़ोइया पुल से सटे अंडरग्राउंड दुकान का शटर खराब होने पर कारीगर ठीक करने पहुंचा तो पुल के नीचे से गुजरे केबिल से लटकता शव देख शोर मचाया। जानकारी होने पर स्वजन भी पहुंच गए। घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच चल रही है.सीसी कैमरे का फुटेज देखने के साथ ही सर्विलांस की मदद से छानबीन की जा रही है। जल्द ही हत्यारों को ढूंढकर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। - कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive