Gorakhpur News: पिंक टॉयलेट्स की स्थिति खराब, सफाई व्यवस्था बेकार
गोरखपुर (ब्यूरो)। सर्वे में गोरखपुराइट्स ने पिंक टॉयलेट्स की देखरेख में अफसरों की मॉनिटरिंग को भी काफी जरूरी बताया है। मॉनिटरिंग न होने से केयर टेकर लापरवाह हो जाती हैं। पर्याप्त व्यवस्थाएं भी महिलाओं को नहीं मिल पाती हैं। हालांकि अब अफसरों का कहना है कि सभी व्यवस्थाएं कराई जा रही हैं। लापरवाही करने वालों को चेताया जा रहा है। एक बनकर पूरा, दूसरा अभी अधूरानगर निगम के दो पिंक टॉयलेट्स जल्द ही महिलाओं के लिए उपलब्ध होंगे। इसमें एक का निर्माण पूरा हो चुका है, इनॉगरेशन का इंतजार है तो दूसरा निर्माणाधीन है। जल्द ही इसके पूरे होने की उम्मीद है। लालडिग्गी पार्क के पास बना पिंक टॉयलेट के इनॉगरेशन की अगले हफ्ते संभावना जताई जा रही है। बिस्मिल पार्क के पास टॉयलेट 5 सिटेड बनना है। प्रक्रिया निर्माणधीन है। जरूरी फैसिलिटी की डिमांड इंडियन के साथ वेस्टर्न टॉयलेट कम ऊंचाई के टॉयलेट और बेसिन
24 घंटे फीमेल केयर टेकरमहिलाओं के सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनहेल्पलाइन नंबर बोर्डटॉयलेट के बाहर बैठने की जगह इन जगहों पर है पिंक टॉयलेटबीआरडी मेडिकल कॉलेजमहिला अस्पतालरानी लक्ष्मी बाई पार्क नगर निगम जमुना लाल बजाज पार्क, बेतियाहातारेलवे बस स्टेशन के पासलालडिग्गी पार्क और बिस्मिल पार्क में निर्माणाधीन
नगर निगम की ओर से पिंक टॉयलेट्स में बेहतर सुविधा दी जा रही है। जहां पर कमियां हैँ, निरीक्षण करके दुरुस्त किया जा रहा है। लापरवाह केयर टेकर, संचालक को चेतावनी दी जा रही है। दुर्गेश मिश्र, अपर नगर आयुक्त पब्लिक फीडबैक महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट्स बेहतर सुविधा है। कई बार टॉयलेट्स में गदंगी देखने को मिलती है। इसकी वजह से यूज करने में परेशानी होती है। नगर निगम के अफसरों की इसकी मॉनिटरिंग करते रहने चाहिए। विजय लक्ष्मी सिंह, शेखपुर मार्केट में पिंक टॉयलेट्स की उपलब्धता से महिलाओं को काफी आसानी होती है। पिंक टॉयलेट्स के रहने से वह खुद को सहज भी महसूस करती है। नगर निगम के साथ लोगों को भी इसके रखरखाव के प्रति अवेयर होना होगा। श्रृंखला उपाध्याय, तारामंडल सर्वे क्या आपने पिंक टॉयलेट का इस्तेमाल किया है? 73 प्रतिशत हां26 प्रतिशत नां गोरखपुर में पिंक टॉयलेट्स की स्थिति आपको कैसी लगी?8.9 प्रतिशत अच्छी 42 प्रतिशत खराब30.4 प्रतिशत ठीकठाक 17.9 प्रतिशत कह नहीं सकते पिंक टॉयलेट में किन सुविधा का अभाव है? 35 प्रतिशत वेंडिंग मशीन10 प्रतिशत इंस्ट्रक्शन की25 प्रतिशत फीडबैक फॉर्म28 प्रतिशत उपरोक्त सभी पिंक टॉयलेट की सफाई आपके अनुसार कैसी है? 14.2 प्रतिशत अच्छी
33.6 प्रतिशत खराब
38.1 प्रतिशत ठीक ठाक 14.2 प्रतिशत कह नहीं सकतेक्या पिंक टॉयलेट में फीडिंग रूम होना चाहिए?75 प्रतिशत हां 15 प्रतिशत कह नहीं सकतेपिंक टॉयलेट का संचालन सुव्यवस्थित कैसे होगा?24 प्रतिशत अफसरों की मॉनिटरिंग से 40.9 प्रतिशत पब्लिक जागरुकता के साथ इस्तेमाल करें31 प्रतिशत उपरोक्त सभी