टेम्प्रेचर मेजरमेंट इक्विपमेंट से देखने को मिला अलग-अलग टेम्प्रेचर.पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से कोहरे और भीषण सर्दी से गोरखपुर समेत पूर्वांचल के कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त है. गोरखपुर मेें मिनिमम टेम्प्रेचर 8.7 डिग्री और मैक्सिमम 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। कोहरे के कारण ट्रेन और बसें लेट चल रही हैं। फ्लाइटें भी प्रभावित हैं। रात में तो गोरखपुराइट्स घरों में रहते हैं। दिन के समय गोरखपुर के किस एरिया में इन दिनों क्या टेम्प्रेचर रहा रहा है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने टेम्प्रेचर मेजरमेंट इक्विपमेंट ये यह जांचा। टाउनहॉल एरिया में सबसे कम 14 डिग्री टेम्प्रेचर मिला। जबकि मोहद्दीपुर में टेम्प्रेचर मेजरमेंट मशीन में यह 21 डिग्री मिला। बढ़ती ठंड के बीच आपदा प्रबंधन की तरफ से गोरखपुर समेत प्रदेश के 50 जिलों में घने कोहरे का हाई अलर्ट जारी किया गया है। पब्लिक प्लेसेज पर भीड़ कम


बता दें, ठंड की वजह से पब्लिक प्लेसेज पर लोगों की आवाजाही बेहद कम है। मार्केट में खरीदारों की संख्या भी बेहद कम दिखाई दे रही है। सुबह से लेकर रात तक जिस रेलवे स्टेशन के आसपास चहल-पहल रहती थी। वहां भी आज की डेट में लोगों की भीड़ कम होती हुई दिखाई दे रही है। टाउनहॉल ञ्च 14 डिग्री तापमापी से मापने पर डीजे आईनेक्स्ट टीम को टाउनहाल का दोपहर 12.56 बजे का टेम्प्रेचर 14 डिग्री मिला। लोग ठंड में ठिठुरते हुए दिखाई दिए। स्थानीय दुकानदार रमेश मौर्या ने बताया, ठंड के कारण दुकानदारी प्रभावित हो गई है। कस्टमर दोपहर तक एक भी नहीं आए हैैं।

काली मंदिर ञ्च 15 डिग्री गोलघर काली मंदिर के पास दोपहर 1.02 बजे तापमापी से मेजरमेंट किया गया तो यहां टेम्प्रेचर 15 डिग्री सेल्सियस मिला। काली मंदिर के आसपास दुकानदारों व श्रद्धालुओं ने बताया कि ठंड ज्यादा है। पर वाहनों का मूवमेंट कुछ अतिरिक्त होने के कारण यहां टेम्प्रेचर थोड़ा ज्यादा मिला। मोहद्दीपुर ञ्च 21 डिग्री मोहद्दीपुर चौराहे के पास दोपहर 1.59 बजे टेम्प्रेचर का मेजरमेंट किया गया तो टेम्प्रेचर 21 डिग्री सेल्सियस मिला। मेजरमेंट के दौरान दोपहर के वक्त टेम्प्रेचर भले ही ज्यादा रहा। लेकिन गलन भरी ठंड ने लोगों को परेशान जरूर किया। यहां तापमान अधिक मिलने की वजह वाहनों का मूवमेंट ज्यादा होना बताया गया। रामगढ़ताल और जीएम ऑफिस के समीप गलनरामगढ़ताल में नौकाविहार के समीप और रेलवे जीएम ऑफिस के पास दोपहर के समय टेम्प्रेचर औसत 16 डिग्री से कुछ अधिक रहा। ताल और रेलवे क्षेत्र में हरियाली अधिक होने के कारण गोरखपुराइट्स ने यहां ज्यादा गलन महसूस की। घने कोहरे को लेकर अलर्ट

जिला आपदा विशेषज्ञ गौतम गुप्ता ने बताया, वेदर डिपार्टमेंट के अनुसार गोरखपुर, अमरोहा, बहराइच, बलरामपुर, बस्ती, बरेली, बिजनौर, देवरिया, गोंडा, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, महाराजगंज, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरपुर, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, संभल, शामली, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, श्रावस्ती, आगरा, अमेठी, औरेया, बांदा, चंदौली, चित्रकूट, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, हमीरपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कौशांबी, लखनऊ, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, संत रविदासनगर, उन्नाव व वाराणसी में घने कोहरे को लेकर हाई अलर्ट है। बहुत जरूरी होने पर ही हाइवे पर चलने की जरूरत है।

Posted By: Inextlive