Gorakhpur Crime News: रामगढ़ताल के चिडिय़ाघर के पास 12वीं में पढऩे वाले राजघाट के बसंतपुर निवासी सावन कुमार 17 की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. बुधवार को अपराह्न करीब तीन बजे चाकूबाजी की घटना के बाद पुलिस सावन को जिला अस्पताल लेकर गई वहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देख बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान शाम चार बजे उसकी मौत हो गई.

गोरखपुर (ब्यूरो)। Gorakhpur Crime News: रामगढ़ताल के चिडिय़ाघर के पास 12वीं में पढऩे वाले राजघाट के बसंतपुर निवासी सावन कुमार (17) की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। बुधवार को अपराह्न करीब तीन बजे चाकूबाजी की घटना के बाद पुलिस सावन को जिला अस्पताल लेकर गई, वहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देख, बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान शाम चार बजे उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता रमेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों रामगढ़ गांव के विनय यादव, वीरू निषाद और अरुण निषाद पर 307 का केस दर्ज किया था। सावन की मौत के बाद पुलिस ने हत्या की धारा लगाई। रामगढ़ताल थाने की पुलिस ने दो आरोपियों विनय और वीरू को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी की तलाश में पुलिस छापा मार रही है।

पहले से चल रहा विवाद


रामगढ़ गांव के अमन और आकाश में विवाद चल रहा है। कई बार दोनों की आमने सामने झड़प भी हो चुकी है। बुधवार को अमन का मामा मंझरिया निवासी अजीत सावन और पांच छह अन्य लड़कों के साथ आकाश के दोस्तों को समझाने गया था। आकाश के दोस्त वीरू, विनय और अरुण चिडिय़ाघर के पास एक दुकान पर बैठकर चाय पी रहे थे। तभी अजीत वहां पहुंचा और वीरू, विनय और अरुण निषाद को आकाश के साथ रहने से मना करने लगा।

शुरू हुई मारपीट


बातचीत करते-करते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान अजीत और अन्य युवक भाग गए, वीरू, विनय और अरुण ने मिलकर सावन को पकड़ लिया और उसके पेट और पीठ में कई ताबड़तोड़ चाकू से वार कर घायल कर ?दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस लहूलुहान हालत में सावन को इलाज के लिए लेकर गई, जहां उसकी मौत हो गई।

चिडिय़ाघर के पास एक दुकान में मारपीट और चाकूबाजी की घटना हुई। दो आरोपितों को पुलिस ने पकड़ लिया है। बहुत जल्द तीसरे आरोपी को अरेस्ट कर लिया जाएगा।
अभिनव त्यागी, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive