मोहद्दीपुर बिजली घर में लगा 10 एमवीए ट्रांसफार्मर का टैप चेंजर जलने से बिछिया मोहद्दीपुर और आरकेबीके फीडर से जुड़े सात हजार कंज्यूमर्स की सप्लाई ठप हो गई. इसकी जानकारी होने पर आनन-फानन में बिजली विभाग के अफसर और कर्मचारी मरम्मत कार्य में जुट गए.


गोरखपुर (ब्यूरो)।उधर सप्लाई बाधित होने के बाद कंज्यूमर्स बिजली घर पर कॉल कर जानकारी लेने लगे। एक घंटे बाद कर्मचारियों ने दूसरे ट्रांसफार्मर से लाइन जोड़ रोस्टर में सप्लाई बहाल की। हालांकि देर रात 8.30 बजे ट्रांसफॉर्मर का टैप चेंजर बदलकर सप्लाई बहाल की जा सकी।रात 8.30 बजे बहाल हुई सप्लाई
सोमवार की सुबह करीब 10 बजे मोहद्दीपुर बिजली घर में लगा 10 एमवीए ट्रांसफार्मर को टैप चेंजर दबाव के कारण जल गया। देखते ही देखते इलाके की बिजली सप्लाई ठप हो गई। इलाके के लोगों ने तत्काल सप्लाई बाधित होने की वजह जानने के लिए बिजली घर के सीयूजी नंबर पर कॉल की तो पता चला कि ट्रांसफॉर्मर में तकनीकी गड़बड़ी होने की वजह से बाधित हुई है। बताया जा रहा है कि एक घंटे बाद दूसरे ट्रांसफॉर्मर से इलाके में बिजली सप्लाई बहाल की जा सकी। रात 8.30 अभियंता ने कर्मचारियों की सहायत से रात 8.30 बजे टैप चेंजर बदलकर ट्रांसफार्मर को ठीक कराया। अधीक्षण अभियंता शहर यूसी वर्मा ने बतया कि कंज्यूमर्स को कुछ देर बिली नहीं मिल पाई।

Posted By: Inextlive