संसदीय क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में मॉडल पोलिंग बूथ अहम भूमिका निभाएंगे. इस बार लोकसभा चुनाव में करीब 150 मॉडल पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे. इसमें सर्वाधिक मॉडल बूथ सदर विधानसभा एरिया में होंगे.


गोरखपुर (ब्यूरो)। इन मतदान केंद्रों पर वोटर्सओं के लिए सेल्फी प्वाइंट से लेकर कई अन्य सहूलियतें रहेंगी। मॉडल बूथ पर घुसते ही पहला काउंटर क्या मैं आपकी सहायता कर सकता हूं का होगा। जहां पर बीएलओ बैठेंगी जो वोटर्सओं को कई जानकारियां देंगी। दूसरा काउंटर सीनियर सिटीजन और दिव्यांगजनों का होगा। यहीं पर व्हीलचेयर उपलब्ध रहने के साथ एनएसएस के स्वयंसेवक भी मौजूद रहेंगे। तीसरा काउंटर किड्स बूथ होगा, जहां पर बच्चों के खेलने के लिए खिलौने होंगे ताकि मतदान करने जाने से वाले महिला यहां पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की देखेरख में अपने बच्चों को छोड़ सकें। इसके आगे वाला काउंटर प्रेग्नेंट महिलाओं का होगा। यहां पर ठंडे पानी की व्यवस्था होगी। इसके अलावा मुख्य मतदान स्थल के सामने सेल्फी प्वाइंट होगा। जहां पर वोटर्स यादगार फोटो खींच सकते हैं।40,007 वोटर्स पहली बार डालेंगे वोट
जिले में 259 थर्ड जेंडर वोटर्स बनाए गए हैं। सबसे ज्यादा थर्ड जेंडर की पिपराइच विधानसभा क्षेत्र 44 और सबसे कम चिल्लूपार में 6 हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णा करुणेश के मुताबिक, सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट का गठन कर लिया गया है। इसके लिए कलेक्ट्रेट में ई डिस्टिक में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। वहीं, 40,007 वोटर्स गोरखपुर में पहली बार वोटिंग करेंगे। इसके अलावा दिव्यांग वोटर्स की संख्या 25,131 है 66,843 वोटर्स 80 वर्ष से ऊपर के हैं।फैक्ट एंड फीगरकुल वोटर्स 36,32,946पुरुष वोटर्स 19,54,088महिला वोटर्स 16,78,599थर्ड जेंडर 259सर्विस वोटर्स 8,628कुल वोटर्स केंद्र 2,064कुल मतदान स्थल 3,678जोनल मजिस्ट्रेट 34मॉडल बूथ पर होंगे ये इंतजामपेयजल के साथ मीठावोटर्स सहायता केंद्रफ्लैक्स बोर्ड में स्लोगनटेंट-कुर्सीशौचालयचूनागुब्बारेदिव्यांगों के लिए रैंप और व्हील चेयरबुजुर्ग और महिलाओं के लिए स्पेशल व्यवस्थावोटर्स को आकर्षित करने के लिए गोरखपुर एवं बांसगांव लोकसभा एरिया में करीब 150 से अधिक मॉडल बूथ बनाए गए हैं। वोटर्स के लिए मॉडल बूथ पर विशेष इंतजाम किए जाएंगे।नीरज श्रीवास्तव, सह नोडल ई-डिस्ट्रिक गोरखपुर

Posted By: Inextlive