Gorakhpur News: 15 जुलाई से शुरू होंगे सप्लीमेंट्री एग्जाम
गोरखपुर (ब्यूरो)। स्टूडेंट्स अपनी एडमिट कार्ड क्रष्ड्ढह्यद्ग.द्दश1.द्बठ्ठ पर डाउनलोड कर सकते हैं।12वीं के सप्लीमेंट्री एग्जाम सभी विषयों के लिए सुबह 10:30 से 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। वही 10वीं के एग्जाम भी 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक है।10वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम की डेट शीटडेट सब्जेक्ट15 जुलाई सोशल साइंस16 जुलाई हिंदी18 जुलाई साइंस19 जुलाई मैथ20 जुलाई इंग्लिस 22 जुलाई लैंग्वेजसीबीएसई ने सप्लीमेंट्री एग्जाम की डेट शीट जारी कर दी है। 12वीं के एग्जाम एक दिन में खत्म हो जाएंगे, जबकि 10वीं के एग्जाम 22 जुलाई तक चलेंगे।अजीत दीक्षित, डिस्ट्रिक सीबीएसई कोआर्डिनेटरसीआईएससीई के इंप्रूमेंट एग्जाम एक जुलाई से
गोरखपुर। सीआईएससीई बोर्ड के इंप्रूमेंट एग्जाम के लिए आवेदन शुरू हो गया है। इसके आवेदन की अंतिम डेट 11 जून है। वहीं एग्जाम एक जुलाई से शुरू होंगे। डिस्ट्रिक्ट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय शाही ने बताया कि सीआईएससीई ने इंप्रूमेंट एग्जाम के लिए आवेदन पांच जून से चल रहे हैं। इसकी लास्ट लेट 11 जून है। बोर्ड की ओर से 1 जुलाई से इंप्रूमेंट एग्जाम प्रस्तावति है।