केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई की 10वीं और 12वीं के कैंडिडेट्स ऑनलाइन अपनी आंसर कॉपी देख सकेंगे. आंसर कॉपी पर दिए गए नंबर्स का वह खुद मूल्यांकन कर सकेंगे.


गोरखपुर (ब्यूरो)। इसके लिए कैंडिडेट्स को एक लिंक दिया जाएगा, जिससे वो सब्जेक्ट के अनुसार आंसर कॉपी के नंबर को देख पाएंगे। यह प्रक्रिया बोर्ड रिजल्ट जारी होने के दूसरे दिन से चलेगी। इसके लिए छात्रों को प्रति विषय पांच सौ रुपये शुल्क के तौर पर देने होंगे।नंबर कम मिलने की थी शिकायतसीबीएसई ने यह सुविधा कैंडिडेट्स को उन शिकायतों को दूर करने के लिए दी है जो कम नंबर मिलने की बात करते हैं। अब वह हर प्रश्न के आंसर के नंबर देख सकेंगे। बोर्ड की मानें तो रिजल्ट जारी होने के अगले दिन बोर्ड वेबसाइट पर लिंक दिया जाएगा, जिसके माध्यम से स्टूडेंट रजिस्टर होने के बाद नंबर्स की जांच कर सकेंगे। यह सुविधा लिंक खुलने के पांच दिनों तक ही मिलेगी। इसके लिए स्टूडेंट्स को आवेदन करना होगा।ले सकते हैं फोटोकॉपी
आंसर कॉपियों की फोटोकॉपी भी छात्र ले सकते हैं। यही नहीं आंसर कॉपी की हार्डकॉपी भी ले सकेंगे। इसके लिए भी आवेदन करना होगा। इसके बाद बोर्ड द्वारा आंसर कॉपी की फोटो कॉपी उपलब्ध कराई जाएगी। आवेदन करने के 15 दिनों के अंदर स्टूडेंट्स को आंसर कॉपी की फोटो कॉपी मिल जाएगी। इसके लिए 10वीं ं के स्टूडेंट्स को प्रति सब्जेक्ट सात सौ और 12वीं के छात्रों को प्रति विषय पांच सौ रुपये शुल्क के तौर पर देने होंगे। अगर किसी स्टूडेंट्स की आंसर कॉपी में कम अंक देने की बात पकड़ में आएगी तो ऐसे कॉपी जांचने वालों पर बोर्ड कार्रवाई करेगा।बोर्ड छात्रों के लिए आंसर कॉपी देखने की सुविधा दे रहा है। इससे कम अंक मिलने की शिकायत दूर होगी। ऐसे में अगर किसी को कम अंक मिलता है तो उसमें सुधार किया जाएगा।अजीत दीक्षित, डिस्ट्रिक क्वार्डिनेटर सीबीएसईसीबीएसई बोर्ड ने ऑनलाइन कॉपी दिखाने की अच्छी पहल की है। इससे स्टूडेंट्स को काफी संतुष्टि मिल जाएगी, साथ ही कॉपियों का गलत मूल्यांकन करने वालों पर भी कार्रवाई हो जाएगी।अजय शाही, चेयरमैन आरपीएम समूह

Posted By: Inextlive