Gorakhpur News: स्टूडेंट्स ने परखी खुद की इंटेलिजेंस
गोरखपुर: जिन स्टूडेंट्स ने ओपेन सेंटर के लिए अप्लाई किया था, उनका एग्जाम रविवार को बेला पब्लिक स्कूल में हुआ। कॉलेज में इनविजिलेटर के रूप में स्कूल प्रिंसिपल शिवम् बथवाल पहुंचे। इस दौरान स्टूडेंट्स सेंटर पर पेरेंट्स के साथ एक घंटे पहले ही पहुंच गए। वहीं, पेरेंट्स भी बच्चे को गेट पर गुड लक बोलकर वापस गए।
पेपर में पूछे गए 60 सवाल
स्टूडेंट्स ने बताया कि इस एग्जाम को हम लोग इसीलिए देने आए हैं कि इससे हमे आगे क्या और किस फिल्ड में जाना चाहिए, इसकी सही जानकारी हो जाएगी। इस टेस्ट के जरिए स्टूडेंट्स अपने स्ट्रॉन्ग और वीक सब्जेक्ट्स के बारे में जान सकते हैं। इस टेस्ट में मिले माक्र्स के बेसिस पर स्टूडेंट्स की ऑल इंडिया रैंक तय की जाएगी। इसमें कुल 60 सवाल पूछे गए थे। पेपर में मल्टीपल च्वॉयस सवाल पूछे गए थे। स्टूडेंट्स ने सोच समझकर अपना सही जवाब दिया।
बच्चों की बौद्धिक क्षमता परखने के लिए बहुत ही अच्छी पहल की गई है। इस टेस्ट के जरिए बच्चे खुद की पहचान कर सक्सेज होने के लिए आगे कदम बढ़ाते हैं।
शिवम् बथवाल, प्रिंसिपल बेला पब्लिक स्कूल
इंडियन इंटेलिजेंट टेस्ट से बच्चों को अपने करियर को चुनने में आसानी होती है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से आयोजित यह टेस्ट सराहनीय है।
ऋद्धि दीक्षित, टीचर
आकाश यादव, टीचर इंडियन इंटेलिजेंट टेस्ट को लेकर बच्चों में खूब उत्साह देखने को मिलता है। इस साल भी बच्चों में उत्साह दिख रहा है। यह एग्जाम बच्चों की राह आसान करेगा।
स्वास्तिक मिश्रा, टीचर
मैंने पहले ही दिन आईआईटी फॉर्म का भर दिया था। मुझे इस एग्जाम का बेसब्री से इंतजार था, जो आज पूरा हुआ है।
शिवांक शुक्ला, स्टूडेंट मैं यहां एग्जाम नहीं खुद को परखने आई हूं। इसलिए मैने एग्जाम की कोई तैयारी नहीं की है। अब इसके रिजल्ट का इंतजार रहेगा।
आकृति चौधरी, स्टूडेंट
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट हमेशा कुछ अलग हटके करता है। इंडियन इंटेलिजेंट टेस्ट हमारे फ्यूचर प्लानिंग में पूरी मदद करेगा।
अंकुश निषाद, स्टूडेंट
इस एग्जाम की खासियत ये है कि इसमे कोई नंबर लाने का प्रेशर नहीं है। लेकिन ये एग्जाम फ्यूचर के लिए बहुत ही इंपॉटेंट है।
अंशिका चौरसिया, स्टूडेंट