मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ट्रेङ्क्षनग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से मंगलवार को व्यक्तित्व संरचना विकास एवं साक्षात्कार की तकनीकियों के संदर्भ में आठ दिवसीय सेमिनार का शुभारंभ हुआ.


गोरखपुर (ब्यूरो);प्रशिक्षक विभा श्रीवास्तव ने कहा कि जीवन में बेहतर करना है तो विद्यार्थियों को अपने सुरक्षित दायरे से बाहर निकलना होगा। कहा कि विद्यार्थी सकारात्मक सोच और ऊर्जा के साथ आगे बढ़ें। ट्रेङ्क्षनग एंड प्लेसमेंट सेल के चेयरमैन प्रो.वीके द्विवेदी ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से कम्यूनिकेशन स्किल्स एवं व्यक्तित्व विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने अगले आठ दिनों तक होने वाले आयोजन की रूपरेखा भी प्रस्तुत की। समन्वयक सुकन्या पाण्डेय ने आभार ज्ञापित किया।

Posted By: Inextlive