Gorakhpur News: निलंबन वापसी को छात्र-अभिभावक करने लगे फोन
गोरखपुर : तीन शिक्षकों के तबादले से नाराज व विभिन्न मांगों को लेकर 17 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट पहुंचे ²ष्टिबाधित छात्रों ने हंगामा खड़ा कर दिया था। सुरक्षा में तैनात पुलिसवालों से धक्का-मुक्की करते हुए कलेक्ट्रेट के खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए थे। पुलिस ने लाठी पटक कर ²ष्टिबाधित छात्रों को भगाया था। जिला प्रशासन की ओर से बस में भरकर उनको कालेज पहुंचाया गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए कालेज के प्रधानाचार्य लक्ष्मीशंकर जायसवाल ने आठवीं से 12वीं तक के 14 छात्रों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की। निलंबित करते हुए इनको कालेज व हास्टल से निकाल दिया। इसके बाद छात्र विभिन्न साधनों से अपने-अपने घर चले गए थे। ²ष्टिबाधित छात्रों के भविष्य को देखते हुए कालेज प्रशासन ने कहा था कि छात्र या उनके अभिभावक माफीनामा लिखकर देंगे तो निलंबन वापस कर लिया जाएगा। एक पखवारा होने पर छात्र व उनके अभिभावक फोन कर प्रधानाचार्य से गलती होने की स्वीकार करने लगे हैं। दीपावली की छुट्टी होने से सभी छात्र अपने घर चले गए हैं। अब सभी छात्र छह महापर्व के बाद आएंगे। ऐसे में निलंबन वासपी का कार्य छह नवंबर के बाद ही हो सकेनिलंबन वापसी को छात्र-अभिभावक करने लगे फोन
गोरखपुर : लालडिग्गी स्थित स्पर्श राजकीय ²ष्टिबाधित बालक इंटर कालेज से निलंबित किए गए 14 छात्र व उनके अभिभावक वापसी के लिए फोन करने लगे हैं। छठ महापर्व के बाद वे कालेज आने व माफीनामा लिखकर देने की बात कह रहे हैं। ऐसे में कालेज प्रशासन की ओर से उनका निलंबन वापस कर लिया जाएगा।
तीन शिक्षकों के तबादले से नाराज व विभिन्न मांगों को लेकर 17 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट पहुंचे ²ष्टिबाधित छात्रों ने हंगामा खड़ा कर दिया था। सुरक्षा में तैनात पुलिसवालों से धक्का-मुक्की करते हुए कलेक्ट्रेट के खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए थे। पुलिस ने लाठी पटक कर ²ष्टिबाधित छात्रों को भगाया था। जिला प्रशासन की ओर से बस में भरकर उनको कालेज पहुंचाया गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए कालेज के प्रधानाचार्य लक्ष्मीशंकर जायसवाल ने आठवीं से 12वीं तक के 14 छात्रों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की। निलंबित करते हुए इनको कालेज व हास्टल से निकाल दिया। इसके बाद छात्र विभिन्न साधनों से अपने-अपने घर चले गए थे। ²ष्टिबाधित छात्रों के भविष्य को देखते हुए कालेज प्रशासन ने कहा था कि छात्र या उनके अभिभावक माफीनामा लिखकर देंगे तो निलंबन वापस कर लिया जाएगा। एक पखवारा होने पर छात्र व उनके अभिभावक फोन कर प्रधानाचार्य से गलती होने की स्वीकार करने लगे हैं। दीपावली की छुट्टी होने से सभी छात्र अपने घर चले गए हैं। अब सभी छात्र छह महापर्व के बाद आएंगे। ऐसे में निलंबन वासपी का कार्य छह नवंबर के बाद ही हो सकेगा। छात्रों वे उनके अभिभावकों को यह लिखकर देना होगा कि भविष्य में इस तरह की गलती नहीं करेंगे।
दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से कक्षा एक से 12वीं तक के ²ष्टिबाधित छात्रों के लिए लालडिग्गी में स्पर्श राजकीय ²ष्टिबाधित बालक इंटर कालेज संचालित किया जाता है। यूपी बोर्ड से इसको मान्यता मिली है। इसमें 100 छात्रों के लिए जगह है। यहां निर्धारित सीट के बराबर ही छात्रों की संख्या भी है। कालेज व हास्टल से निलंबित किए गए 14 छात्र व उनके अभिभावकों का वापसी के लिए बार-बार फोन आ रहा है। छुट्टी बाद वे कालेज आने की बात कह रहे हैं। माफीनामा लिखकर देने पर सभी का निलंबन वापस कर लिया जाएगा।
- लक्ष्मीशंकर जायसवाल, प्रधानाचार्य गा। छात्रों वे उनके अभिभावकों को यह लिखकर देना होगा कि भविष्य में इस तरह की गलती नहीं करेंगे। कालेज में पढ़ते हैं 100 ²ष्टिबाधित छात्र
दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से कक्षा एक से 12वीं तक के ²ष्टिबाधित छात्रों के लिए लालडिग्गी में स्पर्श राजकीय ²ष्टिबाधित बालक इंटर कालेज संचालित किया जाता है। यूपी बोर्ड से इसको मान्यता मिली है। इसमें 100 छात्रों के लिए जगह है। यहां निर्धारित सीट के बराबर ही छात्रों की संख्या भी है।
- लक्ष्मीशंकर जायसवाल, प्रधानाचार्य