Gorakhpur News : एसपी ट्रैफिक ने रंगरूटों को दी मैपल एप की ट्रेनिंग
गोरखपुर (ब्यूरो)।पुलिसकर्मियों को बताया गया कि जनता के प्रति कैसे पुलिस आचरण रखना है। उसके बाद फिटनेस टिप्स भी दिए और साथ ही फिटनेस को ट्रैफिक से जोड़ा गया। एसपी ट्रैफिक ने कहा कि फिट और स्वस्थ रहने पर ही आपकी उपयोगिता है।
#WATCH📽️ #Gorakhpur ट्रैफिक रूल्स को लेकर पुलिस लाइन्स में SP Traffic MP Singh ने ली जूनियरों की क्लास। किन-किन बातों का देना है ध्यान, इसकी दी जानकारी#GorakhpurNews @gorakhprtraffic #trafficrules pic.twitter.com/wp4zK3JzfA — inextlive (@inextlive)
मैपल एप की दी ट्रेनिंग
एसपी ट्रैफिक ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मुख्य आरक्षीयों को मेपल एप के बारे में बताया। यह नेविगेशन के लिए एक सुपीरियर ऐप है जिसे मेक इन इंडिया के तहत बनाया गया है। इसके माध्यम से हमें लोकल ट्रैफिक की जानकारी मिल पाएगी और इस किस एरिया में पार्किंग है उसकी भी जानकारी मिल जाएगी। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक यातायात के साथ प्रतिसार निरीक्षक पीटीएस हरेंद्र कुमार, यातायात निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह, अजीत कुमार पांडेय आदि उपस्थित रहे।