Gorakhpur News : बेटे पर खून सवार, पिता को दो टुकड़ों में काटकर सूटकेस में भर दिया शव
गोरखपुर (ब्यूरो)।इसके बाद उसने आरी से काटकर गर्दन धड़ से अलग कर दी। वह यहीं नहीं रुका, बल्कि शव के दो टुकड़े करके उसे सूटकेस में भरा और घर के पीछे ठिकाने लगाने के लिए रख दिया। अभी वह शव को ठिकाने लगाता, इससे पहले ही मामला खुल गया और पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया। फिलहाल पुलिस कातिल से पूछताछ कर रही है।
🎤 by : @ANURAGP22784 📸 by : @Pranjal_sahu111 pic.twitter.com/llChXCsiVw — inextlive (@inextlive)
किराने की दुकान चलाते थे बुजुर्ग पिता
तिवारीपुर इलाके के सूर्यकुंड निवासी मधुर मुरली गुप्ता (62) की पत्नी रंजना देवी की एक साल पहले पथरी की वजह से इंफेक्शन होने से मौत हो चुकी है। परिवार में उनकी मां 75 वर्षीय हीरामणि देवी और दो बेटे रहते हैं। बड़ा बेटा प्रिंस कुमार गुप्ता उर्फ संतोष (35 वर्षीय) है। जबकि, छोटा बेटा प्रशांत गुप्ता (30 वर्षीय) है। घर के नीचे ही मधुर मुरली किराने की दुकान चलाते थे। जबकि, दो दुकानें उन्होंने किराए पर दे रखी थी। वहीं, उनका बड़ा बेटा प्रिंस उर्फ संतोष कोई काम नहीं करता। वह घर में रहता था। जबकि, छोटा बेटा प्रशांत भलोटिया मार्केट स्थित एक सर्जिकल शॉप पर प्राइवेट जॉब करता है।
बैंक ने खिंच ली थी बाइक
छोटे बेटे प्रशांत ने बताया कि प्रिंस इन दिनों काफी कर्ज में डूबा हुआ था। उसने फाइनेंस कराकर एक बाइक खरीदी थी, लेकिन उसकी ईएमआई भी वह नहीं जमा कर पा रहा था। जिसकी वजह से कुछ दिनों पहले उसने बाइक गिरवी रख दी थी। इसे लेकर वह काफी परेशान चल रहा था। प्रिंस बाइक छुड़ाने के लिए अपने पिता से रुपए मांग रहा था। लेकिन, पिता ने रुपए देने से इनकार कर दिया।
होली के पहले मायके चली गई थी पत्नी
प्रशांत ने बताया कि होली से पहले प्रिंस का इसी बात को लेकर उसकी पत्नी से भी विवाद हुआ था। जिसके बाद उसकी पत्नी अपने 5 साल के बेटे को लेकर शाहपुर इलाके के रामजानकीनगर स्थित अपने मायके चली गई। प्रशांत ने बताया कि प्रिंस ने अपनी पत्नी के भी जेवर गिरवी रख दिए थे। इस वजह से दोनों में अनबन होती रहती थी। शनिवार को छोटा भाई अपने काम पर चला गया। घर में सिर्फ पिता मधुर मुरली गुप्ता, दादी हीरामणि देवी और बड़ा बेटा प्रिंस थे। प्रशांत ने बताया कि पूरे दिन प्रिंस रुपयों को लेकर अपने पिता से विवाद करता रहा।
दादी को चाचा के घर भेज की हत्या
छोटे भाई प्रशांत ने बताया कि शनिवार को शाम में करीब 7 बजे दादी दुकान पर बैठी थीं। तभी वहां प्रिंस आया और उसने दादी को बगल में स्थित चाचा के घर भेज दिया। उस समय पिता मधूर मूरली घर में देर शाम पूजा कर रहे थे। तभी प्रिंस घर में मसाला पिसने वाला सिल का बट्टा लेकर आया और पीछे से पिता के सिर पर वार कर दिया।
चाकू से नहीं कटी गर्दन तो आरी से काटा
सिर पर चोट लगते ही पिता बेहोश हो गए। उनके सिर से खून बहने लगा। इसके बाद प्रिंस घर में रखा सब्जी काटने वाला चाकू लाया और पिता की गर्दन काटने लगा। चाकू तेज नहीं होने की वजह से वह मुड़ गया। इसके बाद प्रिंस घर में रखा आरी ब्लेड लेकर आया और उससे पिता की गर्दन काटकर अलग कर दी।
सूटकेस में शव भरकर लपेट दी चादर
पिता का सिर धड़ से अलग करने के बाद प्रिंस अपने छोटे भाई का सूटकेस लिया। सूटकेस में रखे सभी कपड़े निकालकर फेंक दिए और फिर पिता की लाश सूटकेस में भरने लगा। लेकिन, सूटकेस छोटा होने की वजह से शव उसमें पैक नहीं हो सका। ऐसे में उसने पिता का शव सूटकेस में भरने के बाद उसे चादर में बांध दिया। अभी प्रिंस का शव को ठिकाने लगाने की सोच ही रहा था तभी रात 10 बजे छोटा भाई प्रशांत घर पहुंच गया।
छोटे भाई को ऊपर भेज नीचे से बंद कर लिया दरवाजा
प्रशांत ने बताया कि जब वो घर पहुंचा तब दुकान का शटर खुला हुआ था और प्रिंस वहीं बैठा था। प्रशांत घर के अंदर गया और उसने प्रिंस से पूछा कि पापा कहां हैं। इसपर प्रिंस ने कहा कि उसे पता नहीं, कहीं गए होंगे। इसके बाद प्रशांत दुकान के ऊपर स्थित घर में गया। जैसे ही प्रशांत ऊपर गया प्रिंस ने नीचे से दरवाजा बंद कर लिया।
ऊपर से चिल्लाता रहा भाई
प्रशांत ने बताया कि घर की बालकनी से जब देखा तो प्रिंस कुछ ऑटो वालों से बात कर रहा था। मैंने चिल्लाकर उससे बोला कि दरवाजा तो खोलो, लेकिन प्रिंस ने उसे अनसुना कर दिया। जब प्रशांत कमरे में पहुंचा तो उसने कई जगह खून के छींटे देखे। तब उसे शक हुआ और उसने डॉयल 112 पर कॉल कर पुलिस बुलाई।
पुलिस के सामने टूट गया प्रिंस
पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करने लगी। पहले तो काफी देर तक प्रिंस पुलिस को घुमाता रहा। लेकिन, जब पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने सच कबूल दिया। प्रिंस को अरेस्ट कर पुलिस ने कत्ल में इस्तेमाल चाकू और आरी भी बरामद कर लिया। साथ ही घर के पीछे एक चाय के दुकान के पास से मधुर मुरली गुप्ता का दो टूकड़ों में सूटकेस में बांधा हुआ शव भी बरामद किया।
पिता की हत्या करने वाले युवक को अरेस्ट कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल किया गया औजार भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। युवक पर हत्या का केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी सिटी