Gorakhpur News: कनेक्शन किसी का और किसी की बढ़ रही 'हार्टबीट
गोरखपुर (ब्यूरो)। सुनील बार-बार कह रहे हैं कि जिस नाम से कनेक्शन पर बकाया है, वह उनका नहीं है। लेकिन बिजली कर्मी मानने को तैयार नहीं हैं। वह कनेक्शन से अपना मोबाइल नंबर हटवाने के लिए दौड़ भाग कर रहे हैं। मोबाइल नंबर के आधार पर आरसी जारी होने का डर उन्हें सोने नहीं दे रहा है, लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते वह परेशान हैं। यह एक केस सिर्फ बानगी है। ऐसे कई मामले में जिसे लेकर कंज्यूमर्स की टेंशन बढ़ गई है। बकाए का आ रहा मैसेज
शिवपुर सहबाजगंज के रहने वाले प्रमोद सिंह की भी यहीं प्रॉब्लम है। उनके मोबाइल नंबर पर दूसरे जिले के बिजली कंज्यूमर के बकाए का मैसेज आता है। एक दिन बकाया जमा करने के लिए फोन आया तो प्रमोद ने सच बताई। बिजली कर्मी ने उन्हें सुझाव दिया कि संबंधित जिले में जाकर कनेक्शन नंबर से अपना मोबाइल नंबर डिलीट करा दें। नहीं तो बाद में प्रॉब्लम हो सकती है। गलत नंबर कर दिए दर्ज
बिजली निगम में पिछले साल हुई सभी कनेक्शनों की केवाईसी (अपने कंज्यूमर को जानें) हजारों कंज्यूमर्स के लिए टेंशन का सबब बन गई है। केवाईसी जल्द पूरा करने के चक्कर में बिजली कर्मियों ने अपने मन से मोबाइल नंबर दर्ज कर दिया है। गोरखपुर मंडल में वर्तमान में 22 लाख से ज्यादा बिजली कंज्यूमर हैं। कनेक्शन किसी और का, दूसरे से बकाया डिमांड डिस्काउंट बुक स्टोर बक्शीपुर के श्रीप्रकाश सिंह और अनिल कहते हैं कि उनके घर और दुकान को मिलाकर पांच कनेक्शन है। वह रेगुलर बिल का पेमेंट करते हैं, लेकिन दूसरे के बकाया का मैसेज मोबाइल नंबर पर आने से परेशान हैं। गोरखपुर जोन प्रथम खंडलर कंज्यूमर शास्त्रीचौक 71636बक्शीपुर 76593मोहद्दीपुर 35665राप्तीनगर 44879कौड़ीराम 100781सिकरीगंज 95202चौरीचौरा 102588कैंपियरगंज 79311गोरखपुर रूरल सेकेंड 123758गोरखपुर रूरल प्रथम 143342गोरखपुर जोन द्वितीय आनंद नगर 108079महराजगंज 157893नौतनवां 76286निचलौल 104699पडरौना 139365हाटा 167176
कसया 103515सेवरही 87784बरहज 41849देवरिया 129735सलेमपुर 161462गौरीबाजार 136708अगर कनेक्शन पर दूसरे कंज्यूमर का नंबर दर्ज है तो इसे ठीक कराया जाएगा। कंज्यूमर को परेशान होने की जरूरत नहीं है। सभी एक्सईएन को निर्देश दिए जाएंगे कि दूसरे कंज्यूमर का दर्ज मोबाइल नंबर डिलीट कराया जाए। - ई। लोकेंद्र बहादुर सिंह, एसई शहर