Gorakhpur News: नेपाल से हो रही नशीली दवाओं व हेराइन की तस्करी
गोरखपुर (ब्यूरो)। बॉर्डर पर तस्करों का बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है। कैरियर कम मात्रा में साइकिल या पैदल नशीली दवाएं और हेरोइन तस्कर नेटवर्क से जुड़े लोगों तक पहुंचा देते हैं। करोड़ों के धंधे में अब तक कई बार बड़ी कार्रवाई भी बॉर्डर पर हो चुकी है। इसके बावजूद भी अवैध धंधा जोर पकड़ रहा है। हाल में ही बॉर्डर से एक नेपाली युवक पकड़ा गया, उसके पास से पुलिस ने हेरोइन बरामद किया है। तस्करों ने नेपाल के गांवों में रखा है एजेंट
सूत्रों के अनुसार, अवैध धंधे से जुड़े लोग नेपाल के तमाम गांवों में एजेंट रखा है, उन्हीं के जरिए नेपाल में बॉर्डर से नशीली दवाएं और हेरोइन पहुंचाई जाती हैं। एक छोटे से बॉक्स में कम से कम पांच हजार की नशीली दवाएं भेजी जाती है। बॉर्डर पार कराने वालों को 800 से 1000 रुपए दिए जाते हैं। इसमें ज्यादातर साइकिल से जाने वाले युवा जुटे रहते हैं। दिन में एक दो बार ही एक व्यक्ति को तस्कर भेजते हैं। ऐसा करने से सुरक्षा कर्मियों की नजर में कैरियर चढ़ते नहीं हैं। इन एरिया में अवैध कारोबार
ठुठीबारी, झुलनीपुर, बरगदवा, भगवानपुर, खनुआ, हरदीडाली समेत अन्य एरियाज में यह अवैध धंधा फलफूल रहा है। नशीली दवाओं की खेप को साइकिल के पीछे रखकर आसानी से मुख्य रूटों से भी बॉर्डर पार करा दिया जाता है। बॉर्डर के आसपास इलाकों में दुकानों पर शाम को नेपाली युवाओं की भीड़ लगी रहती है। यहां से नशीले इंजेक्शन लगवाकर नेपाली चले जाते हैं। सूत्रों के अनुसार एक क्षेत्र में 10 से 12 साइकिल वाले इस काम में लगे हैं। 400 से अधिक लोगों को इसमें शामिल किया गया है। जो नशीली दवा बॉर्डर पार करते हैं। बड़ा रैकेट करा रहा तस्करी सीमावर्ती क्षेत्र में इस धंधे से जुड़े लोग लाखों की आमदनी कर जमीन खरीदने में लगा रहे हैं। नशीली दवाओं का धंधा जोरों पर है। नेपाल से लेकर गोरखपुर में नशे की दवाइयों और इंजेक्शन की भारी खपत को देखते हुए एक बड़ा रैकेट इसकी तस्करी में जुटा है।
केस 1- पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने सोनौली के फरेंदी तिवारी टोला के पास एक नेपाी युवक को हेरोइन व विभिन्न ब्रॉड की नशीली इंजेक्शन के साथ पकड़ लिया। युवक की पहचान संदीप परियार निवासी ग्राम बरमैली टोला जिला कपिलवस्तु नेपाल के रूप में हुई। पुलिस उपनिरीक्षक अनघ कुमार के नेतृत्व में जांच चल रही है। इस दौरान नेपाल की तरफ जा रहे एक युवक की तलाशी ली गई तो उसकी जेब से 22 ग्राम हेरोइन व पांच एंपुल बोरोफेन बरामद हुए। केस 2-एसएसबी और पुलिस की टीम तस्करी पर रोकथाम के लिए एक टीम गठित कर तस्करों की घेराबंदी की तो भारी सफलता मिली। पुलिस ने न केवल दो तस्करों को दबोचा बल्कि इनके पास से नशीले इंजेक्शन व टेबलेट की बड़ी खेप भी बरामद की। पुलिस ने गिरजा चौधरी कुर्मी (23 वर्ष) पुत्र जगदीश प्रसाद चौधरी निवासी रोहिणी गांव पालिका 3, थाना धकधई जिला रूपनदेही, दूसरा तस्कर सूरज बानिया (21 वर्ष) पुत्र ओमप्रकाश निवासी ओमसतिया 4, थाना बालापुर जिला रूपनदेही नेपाल को भी अरेस्ट किया गया। दोनों अभियुक्तों पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।