जय श्रीराम के जयघोष से गूंजा गोरखपुर गोरखनाथ मंदिर और घरों में जलाए गए दीप .आतिशबाजी के साथ रोशनी से जगमग हुआ शहर.41 वर्ष बाद पड़े सर्वार्थ सिद्ध योग और अमृत सिद्ध योग के शुभ मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा के साथ प्रभु श्रीराम अयोध्या आए और इसी के साथ शुरू हुआ रामोत्सव.


गोरखपुर (ब्यूरो)। सुबह से सड़कों, बाजारों, गोरखनाथ मंदिर समेत सभी धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थल जय श्रीराम से गुंजायमान रहा। भजन-कीर्तन और भंडारे में गोरखपुराइट्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दीप जले तो घर आंगन जगमगा उठे। यूं तो दिवाली कार्तिक माह में होती है, लेकिन श्रीराम के 500 साल अयोध्या लौटने पर पौष की रात में पूरा गोरखपुर आतिशबाजी से दमक उठा। गोरखनाथ मंदिर में राममय कीर्तन के बीच यहां चल रहे श्रीरामायण पाठ की पूर्णाहुति हुई तो गुरु गोरखनाथ की, ब्रह्मलीन गोरक्षपीठाधीश्वरद्वय महंत दिग्विजयनाथ जी एवं महंत अवेद्यनाथ जी की समाधि स्थल पर विशेष पूजा अर्चना की गई। गोरखनाथ मंदिर और सार्वजनिक स्थलों पर प्राण प्रतिष्ठा लाइव टेलीकास्ट गोरखपुराइट्स ने देखा। जोश के साथ शिव बम बम भोले गीत


गोरखनाथ परिसर में अक्षया फाउंडेशन की तरफ से 'भावांजलि का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के मध्य रंगोली सजाकर दीपमालिकाओं को प्रज्ज्वलित कर राम मंदिर आंदोलन में गोरक्षपीठ के योगदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई। मुख्य अतिथि गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे देवीपाटन शक्तिपीठ के महंत मिथिलेश नाथ ने गुरु गोरखनाथ जी के चित्र समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर तथा श्रीरामदरबार, महंत दिग्विजयनाथ एवं महंत अवेद्यनाथ के चित्रों पर माल्यार्पण कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संगम मिश्र की तरफ से गणेश वंदना एवं सरस्वती वंदना की प्रस्तुति के बाद दुर्गा जायसवाल एवं टीम के समूह 'नृत्य आरंभ है प्रचंड' ने लोगों में देशभक्ति का जोश भर दिया। जोश के इस माहौल को सागर ने 'शिव बम बम भोले गीत पर शानदार नृत्य कर महादेव के विविध रूपों को जीवंत किया। नृत्य की प्रस्तुतियों के क्रम में 'राम आएंगे पर साक्षी और 'केसरी के लाल गीत पर आराध्या ने सबको भाव विभोर कर दिया। सरोवर तट पर जले दीप सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद दीपोत्सव का आयोजन किया गया। भीम सरोवर के समीप श्रीराम मंदिर के प्रतिकृति की सजी रंगोली के चारों तरफ और सरोवर तट पर प्रज्ज्वलित अगणित दीपों की आभा देखते ही बन रही थी। कार्यक्रम में आगतों का स्वागत अक्षया फाउंडेशन के अध्यक्ष दुर्गेश बजाज व आभार ज्ञापन महामंत्री पवन शाह ने किया। इस अवसर पर द्वारिका तिवारी, वीरेंद्र सिंह, अक्षया फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष विनय गौतम, शशांक पांडेय, नीरज पांडेय, अंजलि सिंह, हरिश्चंद्र, राकेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।गीता वाटिका और विष्णु मंदिर बना प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी

गीता वाटिका और विष्णु मंदिर भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का साक्षी बना। दोनों ही स्थलों पर राम मंदिर कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को श्रद्धालुओं ने देखा। कार्यक्रम के अंत में श्रीराम की आरती के बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया। गीता वाटिका स्थित मंदिर में विराजित श्रीरामचतुष्टय के विधिवत पूजन-अर्चन के पश्चात् परिसर में श्रद्धालुओं को अध्योध्या धाम में विराजित श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा का दिव्य दर्शन कराया गया। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न होने के बाद श्रीराम की आरती हुई। अंत में प्रसाद वितरित कराया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक सुभाष दूबे, मेयर डॉ। मंगलेश श्रीवास्तव, उमेश सिंघानिया, रसेंदु फोगला सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।मनाया गया राम उत्सव कायस्थ विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष वैद्य राजीव सिन्हा के नेतृत्व में विष्णु मंदिर में भजन-कीर्तन, पूजन और द्वीप प्रज्वलित कर राम उत्सव मनाया गया। गायिका सारिका ने श्रीराम के भजन प्रस्तुत कर के श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संयोजन अमरेंद्र सिन्हा ने किया। अंत में भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर मेयर डॉ। मंगलेश श्रीवास्तव, परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, दीप्तिमान श्रीवास्तव, डॉ। अरुण कुमार श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, प्रवीण गौड़, चंदन श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।सजाया राम दरबार

जेमिनी रेसीडेंसी में महिलाओं ने प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में प्रभु श्रीराम दरबार लगाकर भजन-कीर्तन किए। इस मौके पर पूनम सिंह, रागिनी जायसवाल, सुधा चौरसिया, बॉबी झा, रवीना, नीतू आदि मौजूद रहीं।

Posted By: Inextlive