पुष्य नक्षत्र 100 साल में एक बार बनता है. बृहस्पतिवार को पुष्य नक्षत्र था. इस शुभ मुहूर्त में गोल्ड सिल्वर खरीदना शुभ माना जाता है. इस शुभ मुहूर्त में खरीदारी के लिए गोरखपुराइटस ने बुकिंग भी कर रहे है. रियल स्टेट ज्वेलरी ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्सटाइल्स बर्तन सहित अन्य सेक्टर में लोगों ने जमकर खरीदरी की है. मॉर्केट एक्सपर्ट की माने तो एक ही दिन में 180-200 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ है.गोरखपुराइटस ने खरीदारी ऐसी की लगा के आज ही धनतेरस है.

गोरखपुर: गोरखपुर के लोगों ने पुष्य नक्षत्र में जमकर गोल्ड और सिल्वर की खरीदारी किए। इस बार लाइट वेट ज्वेलरी की डिमांड अधिक रही है। नेकलेस, मंगलसूत्र, पायल सहित डायमंड का फैंसी ज्वेलरी लोगों ने खरीदारी की। वहीं कस्टमर्स ने मार्केट में चल रहे ऑफर्स का भी फायदा उठा रहे है। सराफा पदाधिकारियों की माने तो 50 से 60 करोड़ का कारोबार हुआ है।

खूब बिका कपड़ा


चैंबर ऑफ टेक्सटाइल्स के अध्यक्ष राजेश नेभानी के अनुसार थोक और फुटकर में कारोबार पुष्य नक्षत्र में अच्छा रहा है। देखा जाए कोविड के बाद इस साल का मॉर्केट पूरा रिकार्ड तोड़ दिया। लोगों ने फैंसी साडिय़ों से लेकर ब्राइडल लहंगा का डिमांड रहा। देखा जाए तो कपड़ा का 30 करोड़ से अधिक का कारोबार लगभग हुआ है। धनतेरस में 100 करोड़ से अधिक का करोबार होगा।


गोल्ड 82 हजार के करीब


सराफा कारोबारियों की माने तो लगतार गोल्ड और सिल्वर के रेट में तेजी है। वहीं गोरखपुर में गोल्ड 82 हजार के करीब प्रति दस ग्राम आ गया है और सिल्वर एक लाख रुपए प्रति किलोग्राम बिक रहा है।

इस सेंटर में इतना हुआ सेल


मॉर्केट कारोबार
ज्वेलरी मॉर्केट 50
रियल स्टेट 45
ऑटोमोबाइल 35
इलेक्ट्रॉनिक्स 20
टेक्सटाइल्स 30
अन्य सेक्टर 20


नोट: मॉर्केट एक्सपर्ट के अनुमान पर करोड़ों में.


पुष्य नक्षत्र में सिटी के लोगों ने गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी की खरीदारी की है। लाइटवेट ज्वेलरी की डिमांड अधिक थी। मेकिंग चार्ज का फायदा कस्टमर्स उठा रहे है। रियल स्टेट का कारोबार अच्छा रहा।
अतुल सराफ, चैयरमैन, ऐश्प्रा ग्रुप

कपड़ा मॉर्केट बहुत शानदार रहा। थोक और फुटकर में आज जमकर कारोबार हुआ है। अनुमान है 30 करोड़ से अधिक का करोबार आज के दिन हुआ है। धनतेरस अभी बाकी है।
राजेश नेभानी, चैंबर ऑफ टेक्साइल्स

शुभ मुहूर्त के चलते बाजार में रौनक था। कटस्मर्स 10 बजे से ही शोरूम में आने लगे थे। देर रात तक लोगों ने गोल्ड और डायमंड ज्ेवलरी की खरीदारी कस्टम्र्स ने किया। ऑफर्स का भी फायदा मिल रहा है।
संजय अग्रवाल, परंपरा जेम्स एंड ज्वेल्स

Posted By: Inextlive