Gorakhpur News : सिकरीगंज में अवैध हॉस्पिटल को एसडीएम ने किया सील
गोरखपुर (ब्यूरो)।मगर चेतावनी के बाद भी कागज ना बनवाने पर डीएम के आदेश पर एसडीएम ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर उक्त कार्यवाही की। कार्रवाई के बाद क्षेत्र में बिना मान्यता एवं डिग्री के चल रहे अस्पतलो में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। प्राइवेट हॉस्पिटल्स में होगी छापेमारी
एसडीएम सिद्धार्थ पाठक ने बताया लगातार छापेमारी चलती रहेगी और अवैध रूप से चल रहे हॉस्पिटल और पैथोलॉजी के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में गुरुवार से निजी हॉस्पिटलों पर औचक छापेमारी शुरु की गई है। इस दौरान हॉस्पिटल के मानकों, भवन के नक्शे, फायर एनओसी, डॉक्टरों की उपस्थिति आदि की जांच की जाएगी और लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राजेश हाइटेक पर जांच के दौरान सिकरीगंज थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, नायब तहसीलदार हरीश यादव, चीफ फार्मासिस्ट हरनही और उपनिरीक्षक अशोक दीक्षित, राजस्व और प्रशासन के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।