Gorakhpur News : एसबीआई और थाने के पीछे लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
गोरखपुर (ब्यूरो)।पुलिस और फॉयर बिग्रेड की गाडिय़ों ने समय रहते ही आग पर काबू पा लिया।
एसबीआई खजांची में लगी आग
पहली घटना शाहपुर इलाके के खजांची चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक में हुई। सुबह बैंक में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। रविवार होने की वजह से बैंक बंद था। हालांकि, समय रहते ही आसपास के लोगों की नजर आग पर पड़ गई और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस और फॉयर बिग्रेड को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉयर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पा लिया। हादसे में बैंक में रखे कुछ जरूरी सामान जरूर जल गए। हालांकि, घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
#Gorakhpur गुलरिया थाने के पीछे लगी भीषण आग, थाना परिसर में जप्त की गई कई गाड़ियां आग की चपेट में#GorakhpurNews @GORAKHPURpolice
📸 by : @pranjal_sahu111 pic.twitter.com/zgh0PKRqHd
थाना में रखी गाडिय़ां जल गई
जबकि, दूसरी घटना गुलरिहा की है। गुलरिहा थाना के पीछे रखे कबाड़ में रविवार की दोपहर आग लग गई। थाने के पीछे खेत और वहां मौजूद कबाड़ गाडिय़ां धू-धूकर जलने लगी। पुलिस वालों की नजर आग पर पड़ी तो पूरे थाना परिसर में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने तुरंत फॉयर बिग्रेड की गाडय़िां बुला ली। फॉयर बिग्रेड की दो गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई और तत्काल आग पर काबू पा लिया।
आग से नहीं हुआ कोई नुकसान
इंस्पेक्टर गुलरिहा मनोज कुमार पांडेय ने बताया, आग में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। थाना परिसर के पीछे कुछ कबाड़ गाडिय़ां जरूर जल गई हैं। समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, आग कैसे लगी फिलहाल यह पता नहीं चल सका है।