सर्दी का सितम लगातार जारी है. इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त है और जिंदगी की रफ्तार थमने से लगी है. कोल्ड के कोहराम के चलते ठंड ने बहुत कुछ बदल दिया है. एक जनवरी 2023 से ही अब तक कोल्ड के कोहराम से हर कोई खुद को सुरक्षित रखने और बचाव के तरीके ढूंढ रहा है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।रेलवे-फ्लाइटें सबकुछ प्रभावित है। वहीं, शासन-प्रशासन भी मुस्तैदी के साथ लोगों के जीवन को बचाने के लिए उपाय में जुटा हुआ है। बढ़ गए ब्रेन स्ट्रोक व हॉर्ट पेशेंट ठंड के चलते जिला अस्पताल, बीआरडी मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियालिटी हास्पिटल में ब्रेन स्ट्रोक व हॉर्ट के पेशेंट्स की संख्या बढ़ गई है। कार्डियोलॉजिस्ट और न्यूरोलॉजिस्ट इन मरीजों के इलाज के साथ-साथ बचाव के सुझाव दे रहे हैैं। बीते दिनों एक शिक्षक की ठंड लगने से पैरालाइज्ड हो जाने से वह बीच रास्ते में ही गिर गए। इसी प्रकार एक छात्रा की हार्ट बीट रुकने से वह अचेत अवस्था में चली गई।स्कूलों में 10 तक हुई छुट्टïी


गलन वाली ठंड के कारण स्कूलों में छुट्टियां चल रही हैं। 12वीं तक के स्कूलों को जहां 7 जनवरी तक बंद करने का आदेश जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया था। वहीं अब 9 व 10 जनवरी तक 12वीं तक के स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए गए हैैं। यह आदेश डीएम कृष्णा करुणेश की तरफ से किया गया है। जबकि घोषित छुट्टी की तारीखों मेें प्रैक्टिकल और प्री बोर्ड सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक कराए जा सकेंगे। 4 फ्लाइट रद, 1 डिले

खराब मौसम व तकनीकी खामी की वजह से शनिवार को मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद व प्रयागराज की फ्लाइट रद रहीं। इसकी सूचना यात्रियों को पहले ही दे दी गई थी। दिल्ली से आने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट दो घंटे की देरी से गोरखपुर पहुंची। एयरपोर्ट निदेशक एके द्विवेदी ने बताया कि सुबह मुंबई से आने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट के अलावा हैदराबाद, दिल्ली व प्रयागराज से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट पहले से रद थीं। दोपहर 2.30 बजे दिल्ली से आने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट शाम 4.30 बजे गोरखपुर पहुंची। कोहरे में बढ़ाई पटरियों की निगरानी

कोहरे में सुरक्षित ट्रेन संचालन को लेकर एनईआर ने पटरियों की निगरानी बढ़ा दी है। इसके लिए एनईआर की लाइनों की देखरेख करने वाले पेट्रोलमैनों को ग्लोबल पोजिशङ्क्षनग सिस्टम (जीपीएस) आधारित ट्रैकर दिए गए हैं। सीपीआरओ पंकज कुमार ङ्क्षसह के अनुसार लखनऊ मंडल में 771, इज्जतनगर मंडल में 646 तथा वाराणसी मंडल में 933 सहित कुल 2350 ट्रैकर आवंटित किए गए हैं। ट्रैकर के माध्यम से पेट्रोलमैन के लोकेशन की जानकारी संबंधित अधिकारियों को मिलती रहती है। इस व्यवस्था से पेट्रोलमैन हरपल सतर्क रहते हैं और पटरियों की निगरानी नियमानुसार होती रहती है। इसके अलावा ट्रेनों के इंजनों में फाग सेफ डिवाइस भी लगाए जा रहे हैं, जो लोको पायलटों को हर पल सतर्क करते रहते हैं और 500 मीटर पहले ही लोको पायलटों को सिग्नल की जानकारी दे देते हैं। सेहत के लिए घर में जिम हाई बीपी, हार्ट पेशेंट्स, गठिया के मरीजों की सांसत बढ़ गई है। लेकिन नार्मल पेशेेेंट्स ने भी अपने सेहत को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए बाहर मार्निंग वॉक करने के बजाय घर में ही जिम के सारे एक्यूमेंट्स खरीद चुके हैैं। घर में ही एक्सरसाइज कर खुद के सेहत को फिट रखना बेहतर समझते हैैं। रात में इंस्पेक्शन कर रहा प्रशासनएडीएम फाइनेंस राजेश कुमार सिंह के निगरानी में सभी तहसीलों के एसडीएम ने खुले आसमान के नीचे सोने वालों पर निगरानी बढ़ा दी है। इसके साथ ही कंबल वितरण का काम जारी है। जिला आपदा विभाग के विशेषज्ञ गौतम गुप्ता कंबल वितरण में जुटे हुए है। गुप्ता ने बताया कि अब तक जिले भर में 52,818 कंबल वितरण किए जा चुके है। वहीं 641 यात्रियों को रैन बसेरा में ठहराया जा चुका है। 353 जगहों पर अलाव जलाए जा रहे हैैं। ठंड से ऐसे बचें ठंड से बचाव करें। सुबह घर से टहलने के लिए न निकलें।धूप में ही निकलें। खुद को पूरा समय गर्म रखना चाहिए।
शरीर को गर्म कपड़ों से ढंककर ही बाहर जाएं। बिस्तर से उठने के बाद तुरंत बाहर न निकलें। नमक का कम इस्तेमाल करें। शरीर में नमक अधिक होने से दिल को ज्यादा वर्क करना पड़ता है।दिल के पेशेंट्स को नियमित दवाई लेनी चाहिए। नियमित रूप से अपने हार्ट का चेकअप करना चाहिए। खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए। घर पर ही नियमित व्यायाम करें। प्रॉब्लम होने पर डॉक्टर्स से परामर्श लें।

Posted By: Inextlive