सीएम योगी आदित्यनाथ को एक्स पर पोस्ट करके जान से मारने की धमकी देने वाले सैफ के एक्स अकाउंट बारे में साइबर थाना पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. मुंबई पुलिस को सूचना देने के छह दिन बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर गोरखपुर पुलिस ने फाइल खोली है. पुलिस के शिकंजा कसने पर मुंबई में रहने वाले आरोपित ने इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने वाले पोस्ट को डिलीट कर दिया है.

गोरखपुर: पिपराइच के वार्ड नंबर 12 में रहने वाला सैफ उर्फ रियाजुल अंसारी मुंबई के बैंगनबाड़ी में अपने माता-पिता के साथ रहकर सिलाई का काम करता है। सोमवार को उसने एक्स पर अपने अकाउंट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी थी। इंटरनेट मीडिया पर सैफ का पोस्ट प्रसारित होने के बाद हरकत में आई गोरखपुर पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि वह गोरखपुर के पिपराइच का रहने वाला है। पुलिस ने उसके मामा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद सैफ की पूरी जानकारी लेकर मुंबई के पुलिस अधिकारियों को बताया, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई। घर और रिश्तेदारों के यहां पुलिस के पहुंचने पर सैफ अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करके माफी मांगने लगा। आरोपित के बारे में जानकारी देने के बाद भी मुंबई पुलिस ने अभी तक जिले के अधिकारियों को कार्रवाई के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया है। इसकी वजह से गोरखपुर पुलिस की साइबर थाना पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है। इस संबंध में उसके मामा को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

फातिमा के पोस्ट पर कमेंट करके किया था री-पोस्ट


इंटरनेट मीडिया पर मुंबई की रहने वाली फातिमा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी थी। पिपराइच के रहने वाले सैफ ने इसी पोस्ट पर जान से मारने की धमकी देते हुए री-पोस्ट किया था। तलाश शुरू होने पर मैसेज को अपने एक्स अकाउंट के पोस्ट से उसने डिलीट कर दिया है। साइबर थाने की पुलिस इस मैसेज को भी रिकवर कर रही है।

Posted By: Inextlive