सुरगहना गांव में गुरुवार की रात दबिश देने के बाद बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लौट रही सहजनवां पुलिस पर हमला कर दिया गया. आरोपितों ने पीछे आ रहे सिपाही की बाइक को धक्का देकर गड्ढे में गिरा दिया. बाइक की चाबी निकाल ली.

गोरखपुर : इसमें सिपाही घायल हो गया। लोगों के आने पर आरोपित फरार हो गए। घायल सिपाही विश्वनाथ की तहरीर पर थाना पुलिस ने सुरगहना निवासी अरुण यादव, अनूप यादव व पांच अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया।

सुरगहना गांव में चार महीने पहले हुई मारपीट के मामले में सहजनवां पुलिस ने उसी समय दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। फरार चल रहे एक बाल अपचारी को पकडऩे के लिए रात में दबिश दी गई। उसे पकडऩे के बाद दारोगा आशीष ङ्क्षसह, ट्रेनी दारोगा सुमित कुमार, सिपाही विश्वनाथ व गोङ्क्षवद यादव लौट रहे थे। सिपाही विश्वनाथ ने तहरीर में बताया कि वह अपनी बाइक से पीछे-पीछे आ रहा था। इसी बीच अरुण यादव ने बाइक रोक ली और धक्का देकर नीचे गिरा दिया। आइकार्ड दिखाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए साथियों के साथ मिलकर पीटने लगा। लोगों के पहुंचने पर आरोपित फरार हो गए। आरोपित पक्ष के लोगों का कहना है कि घटना के कुछ देर बाद घर पर दर्जन भर पुलिसकर्मियों ने पहुंचकर तोडफ़ोड़ की, सीसी कैमरे का डीवीआर उठा ले गए।

अरुण के विरुद्ध दर्ज है एक और मुकदमा


सिपाही विश्वनाथ की तहरीर से आधा घंटा पहले सुरगहना निवासी अरुण यादव के विरुद्ध एक और मुकदमा दर्ज हुआ। उसके गांव के रामप्रवेश ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना देने की आशंका में अरुण, उसका भाई अनूप, मां, पिता, बुआ, बहन और चार अज्ञात ने मिलकर उसे मारपीट कर घायल कर दिया। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध मारपीट व एससी-एसटी का केस दर्ज किया।


पुलिस पर हमला करने वाले मुख्य आरोपित अरुण यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। भाई अनूप की तलाश चल रही है। अन्य का शांतिभंग में चालान कर छोड़ दिया गया। अन्य आरोपों की जांच पुलिस कर रही है।
जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, एसपी नार्थ

Posted By: Inextlive