Gorakhpur News : बिना नंबर के वाहन जानलेवा, गोरखपुर आरटीओ ने पब्लिक को मरने के लिए छोड़ा
गोरखपुर (ब्यूरो)।सड़क सुरक्षा माह के बीच गोरखपुर में हो रहे हादसे सरकारी कवायद पर पानी फेर रहे हैं। सड़क सुरक्षा कागजों में चल रही है और आरटीओ कार्यालय ने बिना नंबर दौड़ रहे वाहनों पर कार्रवाई नहीं कर पब्लिक को मरने के लिए छोड़ दिया है। कोई न कोई अभियान या सरकारी कार्य बताकर अफसर कार्रवाई करने से बच रहे हैं।
गोरखपुर की सड़कों पर आप चलते हैं तो गाडिय़ों से जरा बच कर रहें। ये गाडिय़ां बिना नंबर प्लेट के ही सरपट दौड़ रही हैं। चालान से बचने के लिए कामर्शियल वाहन चालक भी अलग-अलग तरीके अख्तियार कर रहे हैं। कई नंबर प्लेट के सामने सेफ्टी गार्ड के एंगल लगे हैं। कुछ में नंबर ही नहीं है। फोर व्हीलर, टू व्हीलर, जेसीबी नंबर प्लेट मोड़कर एक अक्षर मिटा देने का खेल करते हैं। आमतौर पर ऐसे वाहनों पर न आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस की नजर नहीं रहती है। इसलिए ज्यादातर के चालान तक नहीं किए जाते हैं। जबकि सड़क सुरक्षा माह के तहत चालकों को अवेयर करने का दावा किया जा रहा है। चालान से बचने चाल चल रहे चालक - नंबर प्लेट के सामने सेफ्टी गार्ड लगा देते हैं। - नंबर प्लेट के सामने स्टीकर चस्पा कर देते हैं।
- वाहन के पीछे का नंबर प्लेट गायब कर देते हैं। - नंबर प्लेट को दोनों तरफ तोड़ देते हैं। - नंबर प्लेट में मिट्टी व काला ऑयल लगा देते हैं। - नंबर प्लेट के एक-दो नंबर साफ कर देते हैं। - चालान से बचने के लिए नंबर प्लेट को मोड़ देते हैं।- नंबर प्लेट में विभिन्न चिन्ह लगा देते हैं- नंबर प्लेट फोल्डिंग वाली लगवा लेते ह.ैं।- नंबर प्लेट आगे-पीछे दोनों तरफ गायब रहता है।एक नजर में अनफिट वाहन 940 बस 5791 ई-रिक्शा 25631 ऑटो 661838 टू व्हीलर 82636 फोर व्हीलर 10,638 टै्रक्टर 3 हजार जेसीबी 04 हजार ट्रेलर अभियान के तहत वाहनों को चिन्हित किया जा रहा है। अगर नंबर प्लेट छिपाकर वाहनों का संचालन किया जा रहा है तो गलत हैं। ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ जुर्माना के साथ एफआइआर दर्ज कराया जाएगा। वीके सिंह, आरटीओ प्रवर्तन 10,638 अनफिट ट्रैक्टर-ट्रॉली भर रहीं फर्राटा
सिटी में कॉमर्शियल वर्क करने वाली ज्यादातर ट्रैक्टर-ट्रॉली अनफिट होकर सड़कों पर दौड़ रही हैं। साथ ही इन ट्रैक्टर-ट्रॉली पर रजिस्ट्रेशन नंबर भी नहीं लगा है। ट्रैक्टर-ट्रॉली का बाकायदा रजिस्ट्रेशन होता है और उसका नंबर भी मिलता है, लेकिन ज्यादातर ड्राइवर बिना नंबर के ही गाड़ी लेकर दौड़ लगा रहे हैं। आरटीओ ऑफिस में 28369 ट्रैक्टर रजिस्टर्ड है। इसमें से 10,638 अनफिट ट्रैक्टर हैं। कृषि कार्य दिखाकर रजिस्ट्रेशनबता दें, 90 परसेंट ट्रैक्टर कृषि कार्य दिखाकर रजिस्ट्रेशन कराए जा रहे हैं। सड़कों पर वे कृषि कार्य के लिए चलते कम ही नजर आते हैं। ईंट, मिट्टी, मोरंग, बालू और गिट्टी लादकर अवैध रूप से उसका कारोबार करने में कई दर्जन ट्रैक्टर लगे हैं।