महानगर में बिजली सुधार के लिए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम की ओर से 27 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिल चुकी है. अतिरिक्त विजनेस प्लान 2024-25 के तहत कार्य होना है.

गोरखपुर: इसमें सिटी के चार उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि के साथ अंडरग्राउंड केबल बिछाने, नये ट्रांसफार्मर, नई लाइन बनाने, जर्जर तारों को बदलना आदि का कार्य होना है। इसमें गोरखपुराइट्स को निर्बाध बिजली मिलेगी। उपकेंद्रों के ओवरलोड होने की शिकायत भी दूर होगी। जल्द ही कार्यदायी संस्था नामित कर टेंडर प्रक्रिया पूरी कर कार्य शुरू हो जाएगा।

फाल्ट की समस्या


महानगर के दुर्गाबाड़ी, राप्तीनगर ओल्ड, मोहद्दीपुर और इंडस्ट्रियल उपकेंद्र पर ओवरलोड के चलते फाल्ट की समस्या बनी रहती है। इससे जुड़े इलाके के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसे दूर करने के लिए बिजली निगम ने प्रस्ताव बनाकर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम को भेजा था। जिसकी स्वीकृति मिल गई है। 27 करोड़ की लागत से उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि, जिला अस्पताल से टाइउन हाल तक अंडरग्राउंड केबल का निर्माण, जर्जर तारों को बदलना, औद्योगिक एरिया में प्रोटेक्शन कार्य, 250 केवीए के नए डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर आदि बिजली संबंधी कार्य किए जाने हैं।

- 33 केवी इंटरलिकिंग जिला अस्पताल से टाउनहाल तक अंडर ग्राउंड केबल बिछाने का कार्य
- 33/11 केवी उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि कार्य
- 40 नये डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर
- नई लाइन का निर्माण
- प्रोटेक्शन तथा अन्य कार्य
- जर्जर तार बदलना
- आरएमयू लगना, बंच केबल बदलना
- पॉवर ट्रांसफार्मर का प्रोटेक्शन कार्य
- औद्योगिक क्षेत्रों के प्रोटेक्शन कार्य

अतिरिक्त विजलेस प्लान के तहत 27 करोड़ रुपए से बिजली सुधार का कार्य होना है। बजट की स्वीकृति मिल चुकी है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरा कर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
ई। लोकेंद्र बहादुर सिंह, एसई शहर

Posted By: Inextlive