सिटी के रामगढ़ताल में चल रही रोइंग की तैयारी को अब देशभर में पहचान मिलने लगी है. साल 2023 में इसकी शुरुआत हुई तो सिर्फ यहां के लोकल बच्चे ही इसकी ट्रेनिंग ले रहे थे


गोरखपुर (ब्यूरो)। लेकिन इस साल नया सेशन शुरू होने के बाद यहां रोइंग की ट्रेनिंग लेने के लिए कई स्टेट के बच्चे पहुंचने लगे हैं। इसमें राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, बिहार राज्यों के बच्चे शामिल हैं। रोइंग के नक्शे पर उभरा रामगढ़तालसाल 2023 में पहली बार खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में रोइंग को शामिल किया गया और इसकी मेजबानी गोरखपुर के रामगढ़ताल को मिली। टूरिस्ट प्लेस के रूप में पहचाने जाने वाले रामगढ़ताल को रोइंग प्रतियोगिता के बाद देश में रोइंग के लिए सबसे बेहतरीन ताल के रूप में पहचान मिल चुकी है। जिसका नतीजा है कि अब यहां लोकल के अलावा दूसरे राज्यों से खिलाड़ी ट्रेनिंग लेने के लिए आ रहे हैं। लेकिन अभी उन्हें हॉस्टल की सुविधा नहीं मिल पा रही है। ऐसे में उन्हें किराए का रूम लेकर रहना पड़ रहा है। ट्रेनिंग लेने वालों में 30 बच्चे शामिल है।


सितंबर में होनी है रोइंग प्रीमियर लीग

सिटी के रामगढ़ताल में महिलाओं की देश की पहली रोइंग प्रीमियर लीग का आयोजन सितंबर माह में होगा। इससे देशभर की 150 से अधिक महिला रोइंग खिलाड़ी शामिल होंगी। भारत सरकार के खेल मंत्रालय से मौखिक स्वीकृति मिलने के बाद रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इसको तैयारियां शुरू कर दी है। इसी माह इस लीग की तारीखों की घोषणा की जाएगी।नवंबर में जूनियर नेशनल रोइंग प्रतियोगितासितंबर में महिलाओं की रोइंग प्रीमियर लीग के बाद रामगढ़ताल में नवंबर में जूनियर नेशनल रोइंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा। रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के निर्देशन में इसका आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर संघ ने यूपी रोइंग एसोसिएशन को दिशा-निर्देश दिए हैं। प्रतियोगिता में देशभर से महिला और पुरुष खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।वाटर स्पोट्र्स के लिए गोरखपुर बेस्टयूपी रोइंग एसोसिएशन के सेकेटरी सुधीर शर्मा ने बताया कि गोरखपुर में वाटर स्पोर्ट्स का हब बन रहा है। उन्होंने बताया कि रामगढ़ताल का पानी भी रोइंग के लिए बहुत अच्छा है। बड़ी प्रतियोगिताएं होंगी तो खिलाडिय़ों को भी मौके मिलेंगे। यहां विश्व की सबसे अच्छी बोट से लेकर सारी सुविधाएं हैं।सिटी में चल रही रोइंग की ट्रेनिंग को देशभर में पहचान मिल चुकी है। जिसका नतीजा है कि यहां कई राज्यों से बच्चे ट्रेनिंग ले रहे हैं। उन्हें बेहतर ट्रेनिंग देने का प्रयास किया जा रहा है।- गणेश निषाद, रोइंग कोच रोइंग की ट्रेनिंग लेनी थी, तो इसके लिए गोरखपुर को चुना है। रोइंग में देश के लिए खेलना बड़ा लक्ष्य है।- आदित्य, सीकर, राजस्थान

देश में रोइंग का स्कोप अच्छा है ऐसे में रोइंग की ट्रेनिंग ले रहा हूं। यहां ट्रेनिंग लेकर अच्छा लग रहा है।- युवराज सिंह, कांगड़ा, हिमाचल प्रदेशखिलाडिय़ों से जानकारी मिली की गोरखपुर में रोइंग की अच्छी ट्रेनिंग दी जा रही है तो यहां एडमिशन ले लिया।- रुद्र, जिंद, हरियाणाउत्तर प्रदेश बिहार से सटा हुआ है, ऐसे में करीब होने से यहां ट्रेनिंग लेने आया हूं। बेहतर करने का प्रयास करंगा। - शशांक कुमार, कैमूर, बिहार

Posted By: Inextlive