Gorakhpur News: डायवर्ट हुआ रूट, फेयर में मची सरकारी 'लूट'
गोरखपुर (ब्यूरो)। अयोध्या में रूट डायवर्जन की वजह से गोरखपुर से लखनऊ की ओर जाने वाले और आने वाली बसें करीब 56 किमी घूमकर बस स्टैंड पर पहुंच रही हैं। इसके लिए पैसेंजर्स को 20 रुपए ज्यादा देने पड़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि अगले 10 दिनों तक यही व्यवस्था रहेगी। इसके चलते पैसेंजर्स की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। हालांकि, पैसेंजर्स को अतिरिक्त किराये की रसीद भी नहीं दी जा रही है।
अयोध्या रामलला का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लग रही है। इसे देखते हुए पुलिस-प्रशासन की ओर से रूट डायवर्जन किया गया है। गोरखपुर से लखनऊ के लिए संचालित होने वाली रोडवेज की बसें बस्ती से टांडा एक्सप्रेस वे होते हुए लखनऊ तक जा रही हैं, जिसके चलते कंडक्टर पैसेंजर्स से 20 रुपए किराया वसूल कर रहे हैं। पैसेंजर्स बढ़े हुए किराये का विरोध कर रहे हैं। इसके बाद भी कंडक्टर दूरी का हवाला देकर किराया ले रहे हैं। बढ़ गई डिस्टेंस
रूट डायवर्जन होने के चलते बसों को अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। बस कंडक्टर यही हवाला देकर अधिक वसूल रहे हैं। गोरखपुर से लखनऊ जाने वाली बसों को बस्ती से टांडा एक्सप्रेस वे होकर लखनऊ बस स्टेशन तक जाना पड़ रहा है। इससे तकरीबन 56 किलोमीटर दूरी बढ़ गई है।दूरी का हवाला देकर कंडक्टर मनमाना किराया वसूल कर रहे हैं। विरोध करने पर रूट डायवर्जन की बात करने लगते हैं। इससे पैसेंजर्स परेशान हैं।अजय कुमार, पैसेंजर रोडवेज बसों में अतिरिक्त किराया लिया जा रहा है। पूछने पर कंडक्टर बता रहे हैं कि रूट बंद होने से दूरी बढ़ गई हैं इसलिए अतिरिक्त किराया लिया जा रहा है। अनिल रावत, पैसेंजर फैक्ट एंड फीगर गोरखपुर डिपो से लखनऊ के लिए संचालित बसें-12 सोनौली डिपो से दिल्ली तक संचालित बसें-15 देवरिया डिपो से लखनऊ के लिए संचालित बसें-10 अयोध्या रूट बंद है। इसकी वजह से बसें बस्ती के रास्ते टांडा एक्सप्रेस वे होकर लखनऊ के लिए संचालित हो रही है। दूरी बढऩे के चलते 20 रुपए किराया बढ़ाया गया है। महेश चंद, एआरएम गोरखपुर डिपो