ऐशो-आराम की ऐसी तलब लगी कि बदमाश एक के बाद एक लूट कर शहर दहलाते रहे. फरवरी की शुरुआत में ही बदमाशों ने गुलरिहा में एक एजेंट से 51 हजार की लूट कर दी.


गोरखपुर (ब्यूरो)।इससे भी उनका मन नहीं भरा तो फिर योजना बनाकर 13 फरवरी को उसी इलाके में गैस एजेंसी मैनेजर से 6.24 लाख रुपए लूट लिए। सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस ने चार लुटेरों को अरेस्ट किया है। पूछताछ में पता चला कि लूट में शामिल दो बदमाशों ने मुखबिरी की थी और 2 बदमाशों ने बाइक से लूट की। घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी डॉ। गौरव ग्रोवर ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है। क्रॉस वेरिफिकेशन से खुला राज


एसएसपी ने बताया कि गुलरिहा में हुई दोनों ही लूट की घटनाओं का वीडियो फुटेज पुलिस के पास था। जिसे दोनों वादी को दिखाया गया। क्रॉस वेरिफिकेशन ये पता चल गया कि दोनों ही लूट में एक ही बदमाशों का गैंग शामिल है। जिसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश तेज की तो चारों बदमाशों को अरेस्ट करने में कामयाबी मिली। बदमाशों के पास से 6.19 लाख रुपए बरामद हुए हैं। साथ ही एक पिस्टल, 6 कारतूस, 4 बाइक, चेक समेत अन्य सामान मिले हैं। एक फरवरी को हुई पहली लूट

एसएसपी ने बताया कि एक फरवरी को फाइनेंशियल इनक्लूजन लिमिटेड समूह के 51,125 हजार रुपए लेकर जा रहे एजेंट से दो बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर लूट की थी। गुलरिहा के असनहिया के पास हुई लूट में एजेंट से बदमाशों ने सैमसंग का टैब, बैग में रखा बायोमिट्रिक भी छीन लिया था। इस घटना में दोनों बदमाश बिना नंबर की स्पेलंडर प्लस बाइक से गए थे। 13 फरवरी को एजेंट से 6.24 लाख लूटे इसी तरह गुलरिहा थाना अंतर्गत भटहट स्थित शिव शक्ति गैस एजेंसी के मैनेजर से बैंक में कैश जमा करने जाते समय 13 फरवरी शाम 3.30 बजे के करीब लूट हुई। बिना नंबर की बाइक से आए दो बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर 6.24 लाख रुपए लूट लिए। विजय और श्रीकेश करते हैं मुखबिरीएसएसपी ने बताया कि दोनों ही घटना में शामिल चार बदमाश विजय कुमार भारती, पवन, अनिरुद्ध और श्रीकेश निषाद को पुलिस टीम ने अरेस्ट किया है। एसएसपी ने बताया कि विजय कुमार और श्रीकेशन ने मुखबिरी की थी। अनिरूद्ध और पवन ने दोनों ही जगहों पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। एसएसपी ने बताया कि सभी बदमाशों पर पहले से कई मुकदमें दर्ज हैं। इसमे गुलरिहा जैनपुर टोला का विजय कुमार भारती मास्टरमाइंड है। अभी तीन माह पहले ये जेल से छूटा है। जीआरपी विजय को अष्टधातु की तस्करी में अरेस्ट कर चुकी है।

Posted By: Inextlive