सिकरीगंज-बेलघाट-लोहरैया संपर्क मार्ग का हालत बेहद दयनीय हो चुकी है. वर्षों से गड्ढायुक्त सड़क पर चल-चलकर स्थानीय भी परेशान है. बहादुरपुर से शंकरपुर होते हुए मनिकापार तक सड़क की हालत इतनी बदतर हो गई है कि उस रास्ते से आवागमन के बारे में सोचकर लोग घबराने लगते है. आए दिन लोग हादसे का शिकार होते रहते हैैं जिसके बाद स्थानीय सड़क की मरम्मत को लेकर धरने पर बैठे हैैं.

गोरखपुर: ग्रामीणों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी विभाग ने एक करोड़ 26 लाख की लागत से सिकरीगंज-बेलघाट-लोहरैया संपर्क मार्ग पर 12 किलोमीटर से तक विशेष मरम्मत का कार्य कराया था। पीडब्ल्यूडी विभाग के अनुसार, निविदा निकलने के बाद विशेष मरम्मत का कार्य बहादुरपुर से मनिकापार तक पीडब्ल्यूडी के सम्बंधित ठेकेदार की ओर से कराया गया था।

जारी रहेगा धरना
बेलघाट एरिया के शंकरपुर में सड़क मरम्मत की मांग को लेकर बीते 10 दिन से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। कर्नल राजेन्द्र यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग धरने पर बैठे है। कर्नल राजेन्द्र यादव ने कहा कि जब तक सड़क मरम्मत का कार्य शुरू नहीं होगा, तब तक धरना जारी रहेगा। इस दौरान रामवृक्ष प्रजापति, अशोक यादव, मनोहर जायसवाल, रामसुंदर, शिवसुन्दर मौर्या, व्यास, लक्ष्मण, अवनीश, अरुण कुमार दूबे, मनोज, संजय, विन्द्रेश, अंतिमा प्रजापति, कुसुम मौर्या, विजय लक्ष्मी, बलवंत, रमेश और रामचन्द्र प्रजापति आदि मौजूद रहे।

गड्ढों में तब्दील सड़क
ग्रामीणों का कहना है कि बहादुरपुर से कुरी बाजार होते हुए मनिकापार की सड़क जर्जर हाल में है। सड़क पर गड्ढे ऐसे हैं कि यह कह पाना मुश्किल हो जाता है कि सड़क पर गड्ढे हैैं या गड्ढे में सड़क। वहीं, बारिश होते ही गड्ढों में जलभराव की स्तिथि उतपन्न हो गई है। सड़क से गुजरने वाले अक्सर हादसे के शिकार होते हैैं। बावजूद, इसके जिम्मेदार इसकी सुध तक नहीं ले रहे हैैं।

नहीं सुधरी सड़क की दशा
ग्रामीणों का आरोप है कि दो वर्ष पहले करोड़ों की लागत से सिकरीगंज- बेलघाट-लोहरैया सम्पर्क मार्ग पर मरम्मत कार्य कराया गया, लेकिन मरम्मत होने के महज कुछ ही दिनों में सड़क उखड़ गई और उसकी हालत पहले जैसी हो गई।

24 घंटे में बन गयी थी सड़क
पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क के विशेष मरम्मत का कार्य और उसके जर्जर होने के बाद सीएम का आगमन का हुआ। सीएम योगी कम्हरिया पुल के उद्घाटन के लिए जाने वाले थे, जिसके जानकारी सामने आने के बाद 24 घंटे के भीतर लोक निर्माण विभाग ने बहादुरपुर से सड़क को 24 घंटें में ही बना दिया था। एरिया के रहने वाले अशोक ने बताया कि 24 घंटे में बनी सड़क सीएम को वापस लौटने के 24 घंटे बाद ही उखडऩी शुरू हो गई। विभाग द्वारा कार्य मे गुणवत्ता पर कभी ध्यान नहीं दिया गया।


बहादुरपुर से मनिकापार की सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। वर्षों से स्थानीय लोग समस्या झेलने को मजबूर हैं। हर रोज लोग गिरकर घायल भी हो रहे हैं। जिम्मेदार इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नही दे रहे हैं।
रामवृक्ष प्रजापति, स्थानीय

सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। बारिश होते ही गड्ढों में जलभराव हो जाता है। मजबूरी में लोग इस सड़क पर चल रहे हैं। आवागमन में काफी समस्या होती है। जिम्मेदारों को इस समस्या की जानकारी भी है फिर भी वह इस ओर ध्यान नही दे रहे हैं।
अशोक कुमार यादव, स्थानीय

स्थानीय लोगों को सड़क पर चलने में यह सोचकर डर लगा रहता है कि कई गिरकर चोटिल न हो जाए। पीडब्लूडी विभाग को शीघ्र बहादुरपुर से मनिकापार की सड़क का मरम्मत करा देना चाहिए। ताकि आवागमन में हो रही समस्या से लोगों को छुटकारा मिल सके।
अरुण कुमार दूबे, स्थानीय


खराब सड़क की स्तिथि के बारे में जानकारी है। इसका मुख्य कारण ओवरलोड वाहनों का सड़क पर आवागमन है। इस बारे में कई बार संबंधित को अवगत भी कराया गया। प्रोपोजल बनाकर मुख्यालय को भेज दिया गया है। स्वीकृति मिलते ही समस्या का समाधान कराया जाएगा
मैथली शरण गुप्ता, अवर अभियंता, पीडब्ल्यूडी

Posted By: Inextlive