Gorakhpur News: स्टेशन से हटेगा आरएमएस, गोलघर के मुख्य डाकघर भवन में शिफ्ट होगा
गोरखपुर (ब्यूरो)। रेलवे प्रशासन की ओर से डाक विभाग के अधिकारियों को इसे दूसरी जगह शिफ्ट करने की नोटिस दी गई है। नए स्टेशन के बनने पर यहां फिर यह सेवा शुरू हो जाएगी। डाक विभाग के अनुसार फिलहाल आरएमएस को गोलघर स्थिति मुख्य डाकघर स्थित भवन से संचालित कराया जाएगा।डाक सेवा का ले सकते है लाभ
आरएमएस रेलवे की डाक सेवा है। डाकघर बंद होने पर कोई भी व्यक्ति इस माध्यम से डाक सेवा का लाभ ले सकता है। इसमें रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट, पार्सल बुङ्क्षकग आदि सेवाएं शामिल रहती हैं। गोरखपुर जक्शन रेलवे स्टेशन पर भी यह सेवा चलती है। रेलवे की तरफ से स्टेशन का पुनर्विकास कराया जाना है। इसके चलते उस समय तक कुछ कार्यालयों को छोड़कर अन्य को कहीं और से संचालित किया जाएगा। आरएमएस भी इसमें शामिल है। रेलवे प्रशासन की ओर से डाक विभाग को नोटिस दी गई है कि आरएमएस को कहीं और शिफ्ट किया जाए। बताया जा रहा है कि मुख्य डाकघर पहली मंजिल पर स्थित पीएमजी कार्यालय के राप्तीनगर में बने नए भवन में शिफ्ट होना है। आरएमएस तब तक पीएमजी कार्यालय के आधे हिस्से में शिफ्ट की जाएगी। एसएसपी बीके पांडेय ने बताया कि आरएमएस को मुख्य डाकघर स्थित भवन से संचालित कराया जाएगा।